Urdu Shayari: अजब लहजा है उस की गुफ़्तुगू का,ग़ज़ल जैसी ज़बाँ वो बोलता है


2024/04/26 13:38:03 IST

वज़ीर आग़ा

    वो ख़ुश-कलाम है ऐसा कि उस के पास हमें,तवील रहना भी लगता है मुख़्तसर रहना

Credit: Social Media

हामिद महबूब

    चराग़ जलते हैं बाद-ए-सबा महकती है, तुम्हारे हुस्न-ए-तकल्लुम से क्या नहीं होता

Credit: Social Media

ग़मगीन देहलवी

    मेरी ये आरज़ू है वक़्त-ए-मर्ग, उस की आवाज़ कान में आवे

Credit: Social Media

मोमिन ख़ाँ मोमिन

    उस ग़ैरत-ए-नाहीद की हर तान है दीपक,शोला सा लपक जाए है आवाज़ तो देखो

Credit: Social Media

आवाज़

    लय में डूबी हुई मस्ती भरी आवाज़ के साथ,छेड़ दे कोई ग़ज़ल इक नए अंदाज़ के साथ

Credit: Social Media

वज़ीर आग़ा

    उस की आवाज़ में थे सारे ख़द-ओ-ख़ाल उस के,वो चहकता था तो हँसते थे पर-ओ-बाल उस के

Credit: Social Media

बशीर बद्र

    लहजा कि जैसे सुब्ह की ख़ुश्बू अज़ान दे,जी चाहता है मैं तिरी आवाज़ चूम लूँ

Credit: Social Media

View More Web Stories