बच्चों के कमरे में AC इतने टेंपरेचर पर चलाएं, नहीं होगी तबीयत खराब


2024/04/17 17:15:30 IST

ठंड

    बहुत छोटे बच्‍चों को ठंड का अहसास ज्‍यादा होता है.

Credit: freepik

दो डिग्री सेल्सियस

    गर्मियों में उनके कमरे का तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा रखना बेहतर रहता है.

Credit: freepik

सुकून की नींद

    अगर उनके कमरे का तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रखा जाए तो उन्‍हें सुकून की नींद आएगी

Credit: freepik

विकास के दौर

    उनका शरीर काफी छोटा और विकास के दौर में होता है. उनका शरीर अपने आसपास के तापमान को लेकर बड़ों के मुकाबले ज्‍यादा संवेदनशील होता है

Credit: freepik

कमरे का तापमान

    अगर छोटे बच्‍चों का कमरे का तापमान बहुत ज्‍यादा गर्म हो तो सडेन इंफेंट डेथ सिंड्रोम का जोखिम बढ़ जाता है

Credit: freepik

भारी-भरकम कंबल

    बहुत छोटे बच्‍चों को भारी-भरकम कंबल या रजाई में सुलाने से परहेज करना चाहिए. उन्‍हें ऐसे कपड़े पहनाने चाहिए, जिससे उनके शरीर का तापमान स्थिर रहे.

Credit: freepik

पेट और गर्दन

    पेरेंट्स को सोते समय बच्‍चों के पेट और गर्दन के पीछे के हिस्‍से को छूकर चेक करना चाहिए कि उनके शरीर का तापमान ज्‍यादा तो नहीं है.

Credit: freepik

View More Web Stories