सदगुरु के 30% डाइट चैलेंज से जीवनभर रहेंगे फिट


2025/04/15 09:42:39 IST

युवाओं के बीच भी काफी फेमस

    सदगुरु बड़े बुर्जुगों के साथ-साथ युवाओं के बीच भी काफी फेमस है. आज के युवा उनकी बातों में रुचि रखते हैं.

Credit: Social Media

हर कड़ी के बारे में झुझाव

    वहीं सदगुरु भी लोगों को ना केवल धार्मिक बल्कि जीवन के हर कड़ी के बारे में झुझाव देते हैं.

Credit: Social Media

आपको जवान बनाएगा

    अब सदगुरु ने सुखद और लंबी जिंदगी के लिए लोगों को एक ऐसी डाइट की सलाह दी है, जो आपको और भी जवान बनाएगा.

Credit: Social Media

30 पर्सेंट डाइट चैलेंज

    आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने लोगों को 30 पर्सेंट डाइट चैलेंज दिया है. आइए जानते हैं क्या है ये डाइट?

Credit: Social Media

आहार में फल शामिल करें

    सदगुरु ने कहा है कि अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आपको घर का खाना खाना होगा. इसके अलावा उन्होंने सभी को अपने आहार में फल शामिल करने को कहा है.

Credit: Social Media

30 प्रतिशत फल

    उन्होंने कहा कि आप रोजाना जीतना भी खाते हैं उसका 30 प्रतिशत फल के रुप में खाना होगा. इसके लिए आप जो फल चाहे उसे चुन सकते हैं.

Credit: Social Media

फल का चुनाव

    हालांकि उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि हमेशा ऐसे फल का चुनाव करना चाहिए, जिसे पचाने के लिए ज्यादा मेहनत ना कड़नी पड़े.

Credit: Social Media

फलों में सारे तत्तव

    फलों में फाइबर, विटामिन, मिनरल, पानी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. यह सारे तत्तव आपके शरीर के लिए काफी जरुरी होते हैं.

Credit: Social Media

डॉक्टर की सलाह

    हालांकि जिन किसी को भी शुगर और अन्य तरह की बीमारियां वो एक बार अपने डॉक्टर से जरुर सलाह ले लें.

Credit: Social Media

View More Web Stories