सोने के बढ़ते दामों में चमकें लाइटवेट ज्वेलरी के साथ


2025/10/16 16:43:10 IST

स्टाइलिश टेम्पल झुमकी ईयररिंग्स

    जब बात हल्के और शानदार ज्वेलरी की हो, तो टेम्पल स्टाइल झुमकियां बेस्ट हैं. इनमें स्टोन या नक्काशीदार मोतिफ्स भारी लुक देते हैं, लेकिन वजन कम रहता है. किसी भी एथनिक लुक को बनाएं खास.

Credit: Pinterest

फ्लोरल मिनिमल रिंग की सादगी

    2-4 ग्राम की ये गोल्ड रिंग्स छोटे फूलों या स्टोन्स की डिटेलिंग के साथ आती हैं. डेली वियर के लिए परफेक्ट, ये रिंग्स वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट्स के साथ जंचती हैं.

Credit: Pinterest

यूनिक सिग्नेट नेक चेन का जलवा

    पतली चेन पर सिग्नेट या ज्योमेट्रिक पेंडेंट वाली ये नेक चेन हल्की होने के बावजूद रॉयल लुक देती है. ऑफिस से लेकर पार्टी तक, हर जगह बनें स्टाइल स्टेटमेंट.

Credit: Pinterest

कस्टम लेटर ब्रेसलेट से बनाएं खास पल

    अक्षरों से सजा ये ब्रेसलेट चेन या बीड्स के साथ लाइटवेट स्टोन वर्क में आता है. फैमिली गिफ्ट के लिए ये एक शानदार विकल्प है, जो दिल को छू लेता है.

Credit: Pinterest

मिनिमल स्टोन कंगन की सादगी

    हल्के गोल्ड कंगन में सिंगल स्टोन या प्लेन फिनिश का जादू. ये कंगन हर मौके पर आपके स्टाइल को निखारते हैं, बिना जेब पर भारी पड़े.

Credit: Pinterest

लीफ पैटर्न ब्रेसलेट का नेचुरल टच

    पत्तियों और वनस्पति मोटिफ्स से सजा ये ब्रेसलेट कंगन स्टाइल में आता है. लाइटवेट चेन लॉकिंग इसे और खास बनाती है. प्रकृति से प्रेरित ये डिजाइन है एकदम यूनिक.

Credit: Pinterest

स्मॉल हूप ईयररिंग्स की बहुमुखी खूबी

    1-2 ग्राम के ये हूप्स प्लेन या हल्के स्टोन वर्क के साथ आते हैं. वेस्टर्न ड्रेस हो या साड़ी, ये हर लुक को कॉम्प्लिमेंट करते हैं.

Credit: Pinterest

डबल लेयर डायमंड रिंग का स्टैक्ड लुक

    आर्टिफिशियल डायमंड से सजी डबल बैंड रिंग, जो उंगली पर स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देती है. पार्टी या खास मौकों के लिए एकदम सही.

Credit: Pinterest

लाइटवेट गोल्ड लॉकेट नेकलेस की खासियत

    राउंड या हार्ट शेप लॉकेट वाली ये चेन फोटो या इनीशियल्स के लिए परफेक्ट है. हल्की और सुंदर, ये हर उम्र की पसंद है.

Credit: Pinterest

मिनिमल सिल्वर पायल से सजाएं धनतेरस

    हल्की सिल्वर पायल स्टोन वर्क के साथ ट्रेडिशनल लुक देती है. धनतेरस के शुभ मौके पर इसे खरीदकर बनाएं अपनी परंपरा और स्टाइल को खास.

Credit: Pinterest

View More Web Stories