सुबह की छोटी-छोटी आदतें जो आपके ब्लड शुगर को दिनभर रखेगी संतुलित
कुछ आसान बदलाव
सुबह का समय आपके पूरे दिन की नींव रखता है, खासकर अगर आप ब्लड शुगर को नियंत्रित रखना चाहते हैं. कुछ आसान बदलाव अपनाकर आप न सिर्फ ऊर्जावान महसूस करेंगे, बल्कि शुगर लेवल को भी स्थिर रख सकेंगे.
Credit: Pinterest
जागते ही सबसे पहले पानी पिएं
रात भर शरीर उपवास की स्थिति में रहता है. सुबह उठते ही एक-दो गिलास पानी पीने से मेटाबॉलिज्म सक्रिय होता है और ब्लड शुगर का स्तर बेहतर तरीके से नियंत्रित रहता है.
Credit: Pinterest
नाश्ते में प्रोटीन और फाइबर को प्राथमिकता दें
मीठे ब्रेड या साधारण टोस्ट की जगह प्रोटीन और फाइबर से भरपूर नाश्ता चुनें. अंडे, ग्रीक योगर्ट, बादाम, चिया सीड्स या हरी सब्जियां ब्लड शुगर को तेजी से नहीं बढ़ने देतीं. इससे ग्लूकोज धीरे-धीरे रक्त में प्रवेश करता है और आपको लंबे समय तक एनर्जी मिलती है.
Credit: Pinterest
कॉफी का समय सोच-समझकर चुनें
खाली पेट ब्लैक कॉफी पीने से कोर्टिसॉल जैसे स्ट्रेस हार्मोन बढ़ सकते हैं, जिसका असर ब्लड शुगर पर सीधे पड़ता है. बेहतर होगा कि नाश्ता करने के बाद ही कॉफी पिएं या दिन में कैफीन की मात्रा सीमित रखें. इससे सुबह का मूड भी शांत और स्थिर रहता है.
Credit: Pinterest
थोड़ी देर हल्की-फुल्की हलचल करें
जिम जाने की जरूरत नहीं बस 10-15 मिनट की सैर, हल्की स्ट्रेचिंग या घर में ही कुछ आसान मूवमेंट काफी हैं. इससे मांसपेशियां ग्लूकोज को बेहतर तरीके से अवशोषित करती हैं और इंसुलिन की संवेदनशीलता बढ़ती है. शरीर को बस यह संदेश दें कि नया दिन शुरू हो चुका है.
Credit: Pinterest
सुबह की प्राकृतिक रोशनी का फायदा उठाएं
सुबह की धूप शरीर की आंतरिक जैविक घड़ी को सही करती है, जो इंसुलिन और ब्लड शुगर के दैनिक चक्र को नियंत्रित करती है. बालकनी में खड़े होकर, खिड़की के पास बैठकर या थोड़ी देर बाहर टहलकर सिर्फ 10-15 मिनट रोशनी लें. लंबे समय में यह आदत बहुत बड़ा अंतर पैदा करती है.
Credit: Pinterest
शुगर को संतुलित रखने में गहरा
इन छोटी आदतों को अपनाने में कोई बड़ा प्रयास नहीं लगता, लेकिन इनका असर दिनभर ब्लड शुगर को संतुलित रखने में गहरा होता है.
Credit: Pinterest
View More Web Stories