इन पौधों से बचकर रहें, नहीं तो जा सकती है जान
                        
                        
                     
                
            
            
            
                                
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     वातावरण को सुरक्षित  
                                
                                
                                    मानव जीवन में वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए लोग कई तरह के पेड़-पौधों को लगाते हैं. 
                             
                        
                        
                        
                            
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     सुकून मिलता हैं
                                
                                
                                    इस दौरान इनकी सुंदरता और हरियाली को देखकर मन में अलग सा सुकून मिलता हैं. 
                             
                        
                        
                        
                            
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     जानलेवा भी होते हैं. 
                                
                                
                                    हालांकि, सभी प्लांट्स हमें फायदा ही पहुंचाएं, ये जरूरी नहीं है. कई पौधें जहरीले और जानलेवा भी होते हैं. 
                             
                        
                        
                        
                            
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     हेल्थ को गंभीर नुकसान
                                
                                
                                    ऐसे में इनके संपर्क में आने से आपकी हेल्थ को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.  
                             
                        
                        
                        
                            
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     अरंडी का पौधा 
                                
                                
                                    अरंडी का पौधा सबसे जहरीले पौधों में से एक होता है. इसके बीज के सेवन से आपको खूनी दस्त, पेट दर्द और मौत भी हो सकती है. 
                             
                        
                        
                        
                            
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     पर्पल नाइटशेड 
                                
                                
                                    यह पौधा देखने में जितना सुंदर है उतना घातक भी, अगर गलती से इसपर लगें जामुन खा लिए तो सांस और पेट सम्बधी समस्या हो सकती है. 
                             
                        
                        
                        
                            
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     ओलियंडर
                                
                                
                                    इस पौधे की एक पत्ती ही आपकी जान ले सकती हैं. जो आपके दिल की धड़कन रोक सकती हैं, यहां तक इससे आपकी मौत हो सकती है.  
                             
                        
                        
                        
                            
                                                    
                    
                
                            
                    
                        
                    
                    
                        
                            
                                View More Web Stories