स्टीविया से मिल सकती है मिनोक्सिडिल को नई ताकत
सिडनी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता
सिडनी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता लाइफेंग कांग और उनकी टीम ने एक अनोखा प्रयोग किया. उन्होंने स्टीविया पत्तियों से निकले कंपाउंड स्टीवियोसाइड को मिनोक्सिडिल के साथ मिलाकर देखा.
Credit: Pinterest
हतर तरीके से घुलने में सहायक
असल समस्या यह है कि मिनोक्सिडिल त्वचा में गहराई तक नहीं पहुंच पाता, जिससे इसका पूरा फायदा नहीं मिलता. स्टीवियोसाइड इसी कमी को दूर करने में मदद करता है, यह दवा को बेहतर तरीके से घुलने में सहायक साबित होता है.
Credit: Pinterest
बालों की जड़ों तक दवा
शोध में माइक्रोनीडल पैच का इस्तेमाल किया गया, जिसमें स्टीवियोसाइड मिला हुआ था. ये पैच त्वचा में सूक्ष्म छेद बनाते हैं, जिससे दवा सीधे बालों की जड़ों तक पहुंच जाती है.
Credit: Pinterest
चूहों पर यह परीक्षण
बाल झड़ने की समस्या वाले चूहों पर यह परीक्षण किया गया. सिर्फ पांच हफ्तों में स्टीवियोसाइड वाले पैच से इलाज किए गए हिस्से में बालों ने करीब दो-तिहाई क्षेत्र को कवर कर लिया. सामान्य मिनोक्सिडिल की तुलना में यह नतीजा कहीं बेहतर था.
Credit: Pinterest
मिनोक्सिडिल को ज्यादा प्रभावी
मिनोक्सिडिल को त्वचा की ऊपरी परत पार करने में मुश्किल होती है. स्टीवियोसाइड इसे घुलनशील बनाता है, जिससे माइक्रोनीडलिंग के साथ मिलकर दवा बालों के रोमछिद्रों तक ज्यादा मात्रा में और तेजी से पहुंच पाती है.
Credit: Pinterest
स्टीविया पाउडर और मिनोक्सिडिल
यह स्टडी लैब में हुई है, इसलिए घर पर स्टीविया पाउडर को मिनोक्सिडिल में मिलाकर या स्कैल्प पर लगाकर प्रयोग करना खतरनाक हो सकता है. भारतवर्ष इस तरह के प्रयोग का समर्थन नहीं करता है.
Credit: Pinterest
विशेषज्ञों की राय जरूरी
गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर त्वचा में जलन या इंफेक्शन हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इंसानों पर बड़े स्तर के क्लिनिकल ट्रायल पूरे होने तक इसे सुरक्षित इलाज नहीं माना जा सकता.
Credit: Pinterest
डॉक्टर की सलाह ले
अगर आपको बाल झड़ने की गंभीर शिकायत है, तो सबसे पहले किसी योग्य त्वचा विशेषज्ञ (डर्मेटोलॉजिस्ट) से सलाह लें.
Credit: Pinterest
View More Web Stories