दांतों पर जम गए जिद्दी पीले परत? ऐसे करें साफ


2025/04/21 10:36:35 IST

दांतों का स्वास्थ्य

    दांतों का स्वास्थ्य आपके व्यक्तित्व और स्वास्थ्य दोनों को निखारता है. किसी से भी जब आप मिलते हैं तो सबसे पहले उसकी नजर आपके दातों पर जाती है.

Credit: Social Media

प्लाक दांतों की सतह पर

    दांत पीले होने से प्लाक दांतों की सतह पर जम जाता है. इसमें बैक्टीरिया होते हैं, जिसें अगर नहीं हटाया गया, तो यह सख्त होकर टार्टर बन सकता है.

Credit: Social Media

कैविटी

    प्लाक में मौजूद बैक्टीरिया एसिड बनाते हैं, जो दांतों के इनेमल को नष्ट कर सकते हैं, जिससे कैविटी हो सकती है.

Credit: Social Media

जिंजिवाइटिस

    इससे मसूड़ों में सूजन (जिंजिवाइटिस) भी हो सकती है और अगर इसका इलाज न किया जाए, तो यह मसूड़ों की बीमारी (पीरियोडोंटाइटिस) में बदल सकता है.

Credit: Social Media

बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड

    इसे हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कुछ मिनट तक धीरे-धीरे ब्रश करें, फिर अच्छी तरह से धो लें. हालांकि इस्तेमला कम से कम करें.

Credit: Social Media

स्ट्रॉबेरी

    स्ट्रॉबेरी में मैलिक एसिड होता है, जो दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है. खट्टे फलों के अम्लीय गुण दांतों से पीलापन हटाने में मदद करते हैं.

Credit: Social Media

नमक और सरसों का तेल

    नमक और सरसों का तेल दांतों का पीलापन दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए सरसों के तेल में आधा चम्मच नमक मिलाकर पेस्ट तैयार करें.

Credit: Social Media

नारियल तेल

    नारियल तेल में जीवाणुरोधी गुण होते हैं और यह आपके दांतों से प्लाक हटाने में मदद करता है. अपने मुंह में एक चम्मच नारियल तेल लें और इसे 15-20 मिनट तक घुमाएं, फिर इसे थूक दें और अच्छी तरह से कुल्ला करें।

Credit: Social Media

View More Web Stories