सर्दियों में बालों का ऐसे रखें खास ख्याल
ठंड में बालों का झरना
सर्द हवाओं का आगमन होते ही बालों की सेहत पर खतरा मंडराने लगता है. लोग अक्सर परेशान रहते हैं कि ठंड में बाल क्यों इतनी तेजी से गिरते हैं?
Credit: Pinterest
स्कैल्प की नमी
ज्यादातर को पता नहीं होता कि उनकी नहाने की रोजाना की आदतें ही इस समस्या की जड़ हैं. सूखी ठंडी हवा और तेज गर्म पानी स्कैल्प की नमी चुरा लेते हैं, जिससे बाल कमजोर पड़कर आसानी से टूटने लगते हैं.
Credit: Pinterest
बदलाव पर ध्यान देना जरूरी
हालांकि आप अपने कुछ आदतों में बदलाव कर अपनी देखभाल बेहतर तरीके से कर सकते हैं. सर्दियों के दिनों में इन बदलाव पर ध्यान देना जरूरी है.
Credit: Pinterest
नैचुरल ऑयल्स
सर्दी में गर्म पानी की भाप सुकून देती है, मगर यह स्कैल्प के नैचुरल ऑयल्स को पूरी तरह छीन लेता है. गुनगुने पानी से नहाने से सफाई तो करता ही है, साथ ही नमी को लॉक रखता है. इसलिए कोशिश करें की बालों पर गुनगुना पानी ही डालें, ज्यादा गर्म ना हो.
Credit: Pinterest
हल्के हाथों से स्कैल्प साफ करें
शैम्पू करना एक अच्छी आदत है, लेकिन इसका तरीका अगर सही हो तो यह आपके बालों के लिए और भी ज्यादा अच्छा होगा. शैम्पू करते वक्त इसे स्कैल्प में लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से स्कैल्प को साफ करें.
Credit: Pinterest
सल्फेट वाले शैम्पू
ठंड स्कैल्प को ज्यादा संवेदनशील बना देती है, ऐसे में सख्त सल्फेट वाले शैम्पू जलन और ड्राईनेस बढ़ाते हैं. सल्फेट-मुक्त वैरिएंट नरम होते हैं, नैचुरल ऑयल्स नहीं छीनते. रूखे या कलर्ड बालों के लिए परफेक्ट होते हैं, ये चमक लौटाते हैं.
Credit: Pinterest
कंडीशनर सिर्फ लंबाई और सिरों पर लगाएं
कंडीशनर सर्दियों का बेस्ट फ्रेंड है, लेकिन गलत जगह लगाने से पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और जड़ें चिपचिपी होकर झड़ना शुरू हो जाता है. इसे स्कैल्प से दूर रखें, मिड-लेंथ से टिप्स तक फोकस करें जहां ड्राईनेस सबसे ज्यादा होती है.
Credit: Pinterest
गीले बालों को नाजुक तरीके से संभालें
गीले बाल सबसे कमजोर होते हैं, इसलिए ब्रश करने में जल्दबाजी न करें. चौड़े दांतों वाली कॉम्ब या उंगलियों से टिप्स से शुरू कर ऊपर जाएं. जोर से खींचना या रगड़ना बंद करें. पहले लीव-इन कंडीशनर लगाएं तो स्लिप बढ़ेगा और टूटना रुकेगा.
Credit: Pinterest
बालों को रोज न धोएं
हर दिन शैम्पू करना सर्दियों में नुकसानदायक है. नैचुरल ऑयल्स बार-बार गायब हो जाते हैं. हफ्ते में 2-3 बार काफी है बाकी दिनों ड्राई शैम्पू से स्कैल्प फ्रेश रखें. इससे नमी बनी रहती है और बाल मजबूत बने रहते हैं.
Credit: Pinterest
View More Web Stories