सर्दियों में बालों को झड़ने से बचाएंगे ये 6 प्राकृतिक तेल


2025/11/10 11:57:46 IST

प्राकृतिक नमी

    सर्दी का मौसम आते ही बाहर की ठंडी हवाएं और घर के अंदर की गर्माहट बालों की प्राकृतिक नमी छीन लेती है. इससे स्कैल्प सूख जाता है, बाल बेजान हो जाते हैं और झड़ना शुरू हो जाता है.

Credit: Pinterest

बालों को गहरा पोषण

    इस मौसम में बालों की ग्रोथ रुक जाती है, टूटने की समस्या बढ़ जाती है. लेकिन चिंता न करें! कुछ चुनिंदा प्राकृतिक तेलों की मदद से आप बालों को गहरा पोषण दे सकती हैं, जड़ों को मजबूत बना सकती हैं और चमक वापस ला सकती हैं.

Credit: Pinterest

नारियल तेल

    नारियल तेल बालों की जड़ों में समा जाता है और प्रोटीन लॉस को रोकता है, जो सर्दी में बालों को कमजोर होने से बचाता है. इसे हल्का गर्म करके स्कैल्प पर मसाज करें तो ब्लड फ्लो बढ़ता है, खुजली दूर होती है और सिरों तक नमी पहुंचती है.

Credit: Pinterest

अरंडी तेल

    अरंडी तेल की गाढ़ी 텍्‍सचर पतले बालों को मजबूत बनाती है और नए बाल उगाने में मदद करती है, खासकर माथे या साइड्स पर. इसमें मौजूद रिसिनोलेइक एसिड सर्कुलेशन बूस्ट करता है. आसान लगाने के लिए इसे नारियल तेल में मिक्स करें परिणाम देखते ही बनेंगे!

Credit: Pinterest

बादाम तेल

    विटामिन ई, मैग्नीशियम और हेल्दी फैट्स से भरपूर बादाम तेल जल्दी अब्सॉर्ब हो जाता है. ये सिरों को सॉफ्ट रखता है, ड्रायनेस कम करता है और चिपचिपाहट बिना छोड़े रातभर काम करता है.

Credit: Pinterest

आंवला हेयर ऑयल

    भारतीय आंवले से बना ये तेल विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना है. ये मौसमी हेयर फॉल रोकता है, जड़ें मजबूत करता है, ग्रोथ बढ़ाता है और नैचुरल शाइन लौटाता है. सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो जरूर ट्राई करें.

Credit: Pinterest

प्याज तेल

    प्याज तेल केराटिन प्रोडक्शन बढ़ाता है, जड़ों से बालों को मजबूत बनाता है और पतले एरिया में रीग्रोथ करता है. स्कैल्प इंफ्लेमेशन या स्ट्रेस से होने वाले झड़ने को कंट्रोल करता है. गंध से बचने के लिए हर्ब्स मिक्स्ड वर्जन चुनें.

Credit: Pinterest

जैतून तेल

    जैतून तेल क्यूटिकल्स को सॉफ्ट रखता है, ठंडी हवाओं से ड्रायनेस रोकता है और टूटने से बचाता है. क्षतिग्रस्त, कलर्ड या नैचुरली ड्राई बालों के लिए आइडियल. स्कैल्प से लेंथ तक मसाज करें.

Credit: Pinterest

सर्दी की रूटीन

    इन प्राकृतिक हेयर ऑयल को अपनी सर्दी की रूटीन में शामिल करें. नियमित यूज से जड़ें मजबूत होंगी, रूखापन गायब होगा और बाल मौसम की मार से लड़कर खूबसूरत बने रहेंगे.

Credit: Pinterest

View More Web Stories