ये है दुनिया का सबसे जहरीला पक्षी, जिसे छूने भर से जा सकती है जान


2024/04/15 23:13:48 IST

सांप की तस्वीर

    अगर आप दुनिया के जहरीले जानवर के बारे में सोचते है तो अक्सर आपके जहन में सांप की तस्वीर दिखाई देती होगी.

Credit: Google

दुनिया के सबसे जहरीला पक्षी

    मगर क्या आपने दुनिया के सबसे जहरीले पक्षी के बारे में जानते हैं. नहीं जानते तो जान लें

Credit: Google

हुडेड पितोहुई

    दुनिया का सबसे जहरीला पक्षी है हुडेड पितोहुई इसे गिनी पितोहुई भी कहा जाता हैं.

Credit: Google

जान तक जा सकती है.

    यह इतना जहरीला होता है कि अगर इसका पंख भी कोई व्यक्ति गलती से छू लें तो उसकी पैरालाइज होने से लेकर कुछ मिनट के अंदर जान तक जा सकती है.

Credit: Google

किंग कोबारा से भी अधिक जहरीली

    इस चिड़िया की बात करें तो यह किंग कोबारा से भी अधिक जहरीली है. हालांकि बाकी पक्षियों की तरह ये दिखने में बहुत सुंदर होते हैं.

Credit: Google

पापुआ न्यू गिनी

    हुडेड पितोहुई मुख्य तौर पर पापुआ न्यू गिनी में पाए जाते हैं. स्थानीय लोग इस पक्षी को बकवास या कचरा पक्षी भी कहते हैं.

Credit: Google

इकोलॉजिस्ट जैक डम्बसर

    1990 में पहली बार कैलिफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंस के इकोलॉजिस्ट जैक डम्बसर ने इसके जहरीले होने का पता लगाया था.

Credit: Google

न्यूरोटॉक्सिन जहर

    इस पक्षी के अंदर न्यूरोटॉक्सिन जहर पाया जाता है जो इसके टीश्यू से लेकर स्किन और पंख तक में होता है.

Credit: Google

View More Web Stories