भागदौड़ के जीवन से थकान? झीलों के शहर का करें प्लान


2025/10/30 10:31:44 IST

झीलों की राजधानी

    जब जीवन की भागदौड़ में कोई सुरम्य कोना न मिले, तो दिल के टुकड़े होने का एहसास और गहरा हो जाता है. लेकिन एक ऐसी नगरी है जो इस दर्द को नरमी से पकड़ती है, उसे चमकदार रोशनी, जल की छवियों और राजसी वैभव में समेटती है, वो है उदयपुर, झीलों की राजधानी.

Credit: Pinterest

उदयपुर के खूबसूरत सात स्थल

    अगर आपका दिल भी चकना चूर हो गया हो, तो उसे उदयपुर की गोद में ले आइए. ये सात स्थल हैं जहां उपचार बिना प्रयास के स्वतः हो जाता है.

Credit: Pinterest

पिछोला झील

    यहां जल्दबाजी की कोई गुंजाइश नहीं है, सिटी पैलेस पर डूबते सूरज की किरणें निहारें. यहां आप मंदिरों की घंटियां गूंजती सुनें और शांति को अपना काम करने दें.

Credit: Pinterest

सज्जनगढ़ पैलेस (मानसून पैलेस)

    अरावली पर्वतों पर स्थित सज्जनगढ़ बिना जजमेंट के कान लगाता है. अस्ताचल से पहले पहुंचें, नीचे शहर बिछा है, झीलों और गोरे गुंबदों का रंगीन पैटर्न देखने को मिलेगा.

Credit: Pinterest

बागोर की हवेली

    रंग-बिरंगी और जीवंत बागोर की हवेली मानवता की गहराई छूती है, जो सिखाती है कि आनंद गति में छिपा है. नर्तकियों के नंगे पैर घूमते देखें और पुरानी दीवारों से ढोल की थाप सुनें.

Credit: Pinterest

अम्बराई घाट

    सिटी पैलेस के सामना अम्बराई घाट रात्रि में चमक उठता है. अकेले भोजन करें बिना अकेलापन महसूस किए. रेस्टोरेंट में थाली मंगवाएं या जल किनारे चाय पीएं. दिल का इलाज अक्सर वहीं से शुरू होता है जहां दूसरों की प्रतीक्षा छोड़ खुद के लिए जगह बनाई जाती है.

Credit: Pinterest

शिल्पग्राम

    शहर से कुछ दूर शिल्पग्राम कारीगरी का गांव है. यहां आपको हस्तनिर्मित वस्त्र, मिट्टी की मूर्तियां और कांच की कलाएं. जिसे देख आपको खुशी मिलेगी.

Credit: Pinterest

फ़तेह सागर झील

    स्थानीय लोग यहां दौड़ने, साइकिल चलाने या कुछ न करने आते हैं. आप भी आइए. किनारे स्टॉल से कॉफ़ी लें और पत्थरों पर बैठ शहर को जागते देखें.

Credit: Pinterest

जगदीश मंदिर

    यात्रा यहीं पूर्ण करें. मंत्रों की लय, चंदन की सुगंध, विश्वास की स्थिरता आपको अच्छा महसूस कराएगी.

Credit: Pinterest

View More Web Stories