गर्मी के दिनों में ट्राई करें ये बेस्ट ड्रिंक्स


2025/04/25 11:30:26 IST

पेय पदार्थ

    गर्मी के दिनों में स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए सबसे ज्यादा पेय पदार्थ की जरूरत पड़ती है.

Credit: Social Media

ताजगी और तंदुरुस्ती

    आज हम आपको कुछ अच्छे ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके अंदर ताजगी और तंदुरुस्ती का एहसास देगा.

Credit: Social Media

नींबू और पुदीना डिटॉक्स वॉटर

    नींबू आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने और इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करेगा. जबकि पुदीना पाचन तंत्र को ठंडक पहुंचाता है.

Credit: Social Media

सब्जा के बीजों वाला नारियल पानी

    नारियल का पानी सबसे बेहतरीन हाइड्रेटर है. इसमें सब्जा (तुलसी) के बीज डालें जो आपको ठंडा करता है बल्कि आपको लंबे समय तक भरा हुआ भी रखता है.

Credit: Social Media

छाछ

    भारतीय परिवारों में छाछ काफी सामान्य है. यह प्रोबायोटिक युक्त पेय आंत के स्वास्थ्य का समर्थन करता है.

Credit: Social Media

सेब और दालचीनी का पानी

    सेब आपको प्राकृतिक फाइबर प्रदान करता है, जबकि दालचीनी रक्त शर्करा के स्तर को स्थिर करती है और वसा जलने को बढ़ाती है.

Credit: Social Media

मेथी का पानी

    दिन की शुरुआत मेथी के पानी से करें जो आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में मदद करेगा. रात भर एक चम्मच मेथी के बीज भिगोएं, सुबह छान लें और खाली पेट पिएं.

Credit: Social Media

सत्तू शरबत

    भुने हुए बेसन से बना यह उच्च प्रोटीन वाला ग्रीष्मकालीन पेय न केवल पेट भरने वाला है बल्कि ठंडा भी करता है.

Credit: Social Media

View More Web Stories