भारत में वो अनोखी जगहें जहां भारतीयों की एंट्री बैन


2025/12/19 11:15:34 IST

भारतीयों की एंट्री नहीं

    भारत एक विविधतापूर्ण और स्वागत करने वाला देश है, जहां हर कोई घूमने-फिरने की आजादी रखता है. ये स्थान मुख्य रूप से विदेशी मेहमानों को ध्यान में रखकर चलाए जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसी कुछ चर्चित जगहों के बारे में.

Credit: Pinterest

रेड लॉलीपॉप हॉस्टल, चेन्नई

    तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित यह हॉस्टल अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला बैकपैकर्स के लिए लोकप्रिय है. यहां की नीति मुख्य रूप से विदेशी पासपोर्ट धारकों के लिए है, जो पहली बार भारत आने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करती है. भारतीय मेहमानों को यहां ठहरने में अक्सर असुविधा का सामना करना पड़ता है.

Credit: Pinterest

गोवा के कुछ विशेष समुद्र तट

    गोवा पार्टी और बीचेस के लिए मशहूर है, लेकिन कुछ तट जैसे आरामबोल और अंजुना पर निजी शैक्स और रेस्तरां विदेशी पर्यटकों को प्राथमिकता देते हैं. यहां बिकिनी पहने विदेशी महिलाओं को अवांछित नजरों से बचाने के नाम पर भारतीयों को कमरे या सेवाएं देने से मना कर दिया जाता है. हालांकि कानूनी रूप से कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन स्थानीय व्यवसायी ऐसा करते हैं.

Credit: Pinterest

फ्री कसोल कैफे, कसोल (हिमाचल प्रदेश)

    परवती घाटी के खूबसूरत कसोल में स्थित यह कैफे इजरायली व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है. यहां मुख्य रूप से इजरायली और अन्य विदेशी पर्यटकों का स्वागत होता है. कुछ घटनाओं में भारतीय मेहमानों को सेवा देने से इनकार करने की शिकायतें आई हैं, जिससे यह जगह विवादों में रही.

Credit: Pinterest

ब्रॉडलैंड्स होटल, चेन्नई

    चेन्नई की यह पुरानी ब्रिटिश शैली की संपत्ति बैकपैकर्स के बीच पॉपुलर है. यहां ज्यादातर विदेशी मेहमान ठहरते हैं, और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीयों को प्राथमिकता नहीं दी जाती. हालांकि अब कुछ भारतीय भी यहां रुकते हैं, लेकिन मुख्य फोकस अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर रहता है.

Credit: Pinterest

साकुरा रयोकेन रेस्तरां, अहमदाबाद

    गुजरात के अहमदाबाद में स्थित यह जापानी रेस्तरां असली जापानी स्वाद के लिए जाना जाता है. मालिक का कहना है कि स्टाफ हिंदी या अंग्रेजी अच्छे से नहीं बोल पाता, इसलिए वे जापानी ग्राहकों पर फोकस करते हैं. भारतीय मेहमानों को यहां सेवा देने में असुविधा का हवाला दिया जाता है.

Credit: Pinterest

कुडनकुलम की रूसी कॉलोनी

    तमिलनाडु के कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट के पास बनी यह आवासीय कॉलोनी रूसी इंजीनियरों और कर्मचारियों के लिए है. यहां घर, क्लब और अन्य सुविधाएं हैं, लेकिन सामान्य भारतीय नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित है. विशेष अनुमति के बिना अंदर जाना मुश्किल है.

Credit: Pinterest

भारत की मेहमाननवाजी

    ये जगहें भारत की मेहमाननवाजी की मिसाल तो हैं, लेकिन साथ ही कुछ सवाल भी उठाती हैं कि क्या पर्यटन में ऐसी भेदभावपूर्ण नीतियां ठीक हैं? ये प्रतिबंध ज्यादातर निजी हैं और सुरक्षा या सुविधा के नाम पर लागू किए जाते हैं. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें!

Credit: Pinterest

View More Web Stories