मुलतानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से चेहरे पर क्या असर पड़ता


2024/03/29 15:31:05 IST

एंटीसेप्‍ट‍िक गुण

    मुल्‍तानी म‍िट्टी में एंटीसेप्‍ट‍िक गुण होते हैं और यही वजह है कि ये स्‍क‍िन से जुड़ी एजर्ली और परेशानियों को हटाने में कारगर होती है.

एक्‍सेस ऑयल

    ये म‍िट्टी आपकी त्‍वचा के एक्‍सेस ऑयल को खींच लेती है. ऐसे में ऑयली स्‍क‍िन के ल‍िए इसका लेप बेहतरीन साबित होता है.

बेस्‍ट लेप

    इस म‍िट्टी का लेप लगाने से कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता है. इसल‍िए ये एक बेस्‍ट लेप है.

बालों की समस्‍या

    मुल्‍तानी म‍िट्टी स‍िर्फ चेहरे के ल‍िए ही नहीं बल्‍कि आपकी बालों की समस्‍या के लि‍ए बढ़‍िया साबित होता है.

चेहरे के मुंहासे

    मुल्‍तानी म‍िट्टी चेहरे के मुंहासों, न‍िशान, टैन‍िंग आदि की समस्‍याओं को भी दूर करती है.

ब्‍लड सर्कुलेशन

    मुल्‍तानी म‍िट्टी को त्‍वचा या स्‍कैल्प पर लगाने से ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है. साथ ही इससे बेकार की डेड स्‍क‍िन भी न‍िकल जाती है.

स्‍क‍िन के पोर्स

    मुल्‍तानी म‍िट्टी स्‍क‍िन के पोर्स को कसती है. इससे आपकी त्‍वचा टोन और टाइट होती है.

View More Web Stories