सावन में कढ़ी और साग खाने पर क्यों मनाही?


2025/07/11 16:48:11 IST

सावन का खास महत्व

    सावन का महीना भक्ति और प्रकृति के करीब होने का समय है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान खान-पान में सावधानी बरतना भी जरूरी है? आइए जानते हैं क्यों.

Credit: Social Media

कढ़ी और साग पर पाबंदी

    सावन में कढ़ी और पत्तेदार साग खाने से परहेज की सलाह दी जाती है. इसके पीछे आयुर्वेद और प्रकृति से जुड़े गहरे कारण हैं.

Credit: Social Media

कमजोर पड़ता है पाचन

    आयुर्वेद के अनुसार, बारिश के मौसम में हवा में नमी बढ़ने से पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है. इस दौरान भारी और खट्टा खाना पेट में गैस, अपच या ऐंठन पैदा कर सकता है.

Credit: Social Media

कढ़ी क्यों है नुकसानदायक?

    कढ़ी बेसन और छाछ से बनती है, जो सावन में भारी पड़ती है. बारिश में गायों के चारे की गुणवत्ता बदलने से छाछ ठंडी और पचाने में मुश्किल हो सकती है.

Credit: Social Media

साग में कीटाणुओं का खतरा

    सावन में बारिश के कारण पत्तेदार साग जैसे पालक, सरसों या बथुआ पर कीड़े, बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक हैं.

Credit: Social Media

ठंडी तासीर का असर

    कढ़ी और साग दोनों की तासीर ठंडी होती है, जो सावन में शरीर की इम्यूनिटी को कमजोर कर सकती है. इस मौसम में गर्म तासीर वाला खाना बेहतर होता है.

Credit: Social Media

सावन में क्या खाएं?

    सावन में हल्का और पौष्टिक भोजन लें. फल (केला, सेब, अनार), मूंग दाल, दूध, घी, भुने चने और दलिया जैसे खाद्य पदार्थ पाचन और इम्यूनिटी को मजबूत रखते हैं.

Credit: Social Media

सेहत का रखें ख्याल

    सावन में खान-पान की सावधानी आपको स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखेगी. आयुर्वेद के इन नियमों को अपनाकर आप बारिश के मौसम का आनंद ले सकते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories