अगर आप भी पढ़ा हुआ जल्दी भूल जाते हैं, तो इन टिप्स को अपनाएं... दिमाग होगा तेज


2024/02/12 18:45:43 IST

पढ़ी हुई चीज भूल जाना

    आज के समय में अक्सर लोग पढ़ी हुई चीज भूल जाते हैं. चाहे वो स्कूल के स्टूडेंट्स हों या फिर कॉलेज के.

खराब मेमोरी

    कई लोग इस चीज को नार्मल समझते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. ये खराब मेमोरी और भटकते हुए ध्यान की वजह से होता है.

पढ़ते टाइम पेंसिल या हाईलाइटर साथ रखें

    जब भी आप पढ़ाई करने बैठें तो अपने हाथ में एक पेंसिल या हाईलाइटर जरूर लेकर बैठें. इसका फायदा यह होगा कि पढ़ते समय कोई खास टर्म या डेफिनेशन दिखेगी तो आप उसे तुरंत अंडरलाइन कर पाएंगे.

नोट्स खुद बनाएं

    नोट्स खुद बनाएं कई बार जब समय कम होता है तो स्टूडेंट्स अपने क्लासमेट के ही नोट्स की फोटोकॉपी करवा लेते हैं. ये बेहद गलत तरीका है. नोट्स बनाते समय से ही लगभग सब याद रहेगा.

ग्रुप स्टडी करें

    अगर आपको या आपके दोस्तों को एकसाथ बैठकर पढ़ाई करने में दिक्कत नहीं है तो ग्रुप डिस्कशन एक बेहतरीन तरीका है अच्छा पढ़ने और सबकुछ याद रखने का.

पढ़ाई के दौरान ब्रेक लेते रहें

    कभी भी लगातार बैठ कर बहुत सारा न पढ़ें. इससे ब्रेन थक जाता है और स्ट्रेस भी होने लगता है. इसलिए पढ़ाई के दौरान बीच-बीच में ब्रेक लेते रहना चाहिए.

रिविजन करते रहें

    आप जो भी पढ़ रहे हैं, उसका रिविजन लगातार करते रहें. रिविजन करने से यह समझ में आ जाता है कि आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं, वह आपको याद हो भी रहा है या फिर नहीं.

View More Web Stories