‘तिरंगा मेरे कंधों पर है’, उड़ान भरने के बाद बोले शुभांशु शुक्ला
एक ऐतिहासिक उड़ान
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन के साथ अंतरिक्ष में कदम रखकर इतिहास रच दिया.
Credit: Social Media
मेरे प्यारे देशवासियों
स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के सफल प्रक्षेपण के साथ, भारत ने 41 साल बाद मानव अंतरिक्ष मिशन में वापसी की है. शुक्ला ने मिशन कंट्रोल से कहा कि नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों! यह सफर अद्भुत है.
Credit: Social Media
तिरंगे के साथ गर्व का पल
शुक्ला ने अंतरिक्ष से संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे कंधों पर तिरंगा मुझे याद दिलाता है कि मैं 1.4 बिलियन भारतीयों के साथ हूं.
Credit: Social Media
अंतरिक्ष कार्यक्रम का नया युग
7.5 किमी/सेकंड की गति से पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए, उन्होंने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के नए युग की शुरुआत की.
Credit: Social Media
41 साल बाद अंतरिक्ष में भारत
1984 में राकेश शर्मा के बाद, शुक्ला पहले भारतीय हैं जो अंतरिक्ष में गए. उनकी यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक है, जो भारत के लिए गर्व का क्षण है.
Credit: Social Media
'शक्स' का सपना
चालक दल द्वारा शक्स कहे जाने वाले शुक्ला ने प्रक्षेपण से पहले कहा कि यह यात्रा मेरी अकेले की नहीं, बल्कि 1.4 बिलियन भारतीयों की है. उनका यह बयान हर भारतीय के दिल को छू गया.
Credit: Social Media
एक्सिओम-4 मिशन की खासियत
25 जून 2025 को शुरू हुआ यह मिशन कई देरी के बाद सफल हुआ. शुक्ला के साथ अमेरिका की पैगी व्हिटसन, हंगरी के टिबोर कापू और पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्निएव्स्की भी इस मिशन का हिस्सा हैं.
Credit: Social Media
भारत का अंतरिक्ष सपना
शुक्ला ने कहा कि यह मिशन भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है. आइए, इस गर्व के पल को एक साथ मनाएं. जय हिंद! जय भारत! उनकी यह यात्रा हर भारतीय को प्रेरित कर रही है.
Credit: Social Media
View More Web Stories