NH पर टोल में 50% छूट! यात्रियों को मिलेगी राहत


2025/07/15 17:53:21 IST

टोल में राहत की योजना

    यात्रियों के लिए खुशखबरी! सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) पर टोल कम करने की तैयारी में है. सड़क परिवहन मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया है कि दो लेन वाले NH को चार लेन में बदलते समय टोल 50% कम किया जाए. इससे यात्रियों को निर्माण के दौरान होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी.

Credit: Social Media

निर्माण के दौरान 30% कम टोल

    मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर निर्माण के दौरान टोल सामान्य दर से 30% तक कम होगा. अभी दो लेन वाले NH पर सामान्य टोल का 60% लिया जाता है.

Credit: Social Media

यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा

    चार लेन को छह लेन या छह लेन को आठ लेन बनाने पर टोल 75% तक सीमित रहेगा. यह कदम यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा.

Credit: Social Media

25,000 किमी का विस्तार

    सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अगले दो साल में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 25,000 किमी दो लेन वाले NH को चार लेन में बदलने की योजना बनाई है.

Credit: Social Media

विस्तार पर ध्यान

    देश के 1.46 लाख किमी NH में से 80,000 किमी दो लेन वाले हैं. सरकार अगले दशक में इनके विस्तार पर ध्यान देगी.

Credit: Social Media

वार्षिक टोल पास की सुविधा

    यात्रियों की जेब को राहत देने के लिए सरकार ने 3,000 रुपये का वार्षिक टोल पास शुरू किया. इसके जरिए निजी वाहन सालाना 200 टोल प्लाजा पार कर सकेंगे. यह योजना छोटे वाहन चालकों के लिए फायदेमंद है.

Credit: Social Media

पुलों और फ्लाईओवर पर छूट

    हाल ही में सरकार ने नया नियम लागू किया. इसके तहत पुल, सुरंग, फ्लाईओवर और एलिवेटेड सड़कों पर टोल 50% तक कम होगा. इससे वाणिज्यिक और भारी वाहनों को खास लाभ होगा. परिवहन लागत कम होगी.

Credit: Social Media

यात्रियों की सुविधा प्राथमिकता

    निर्माण के दौरान सड़कों की कम चौड़ाई से यात्रियों को दिक्कत होती है. टोल में छूट से उनकी यात्रा सस्ती और आसान होगी. सरकार का लक्ष्य बेहतर सड़कें और किफायती परिवहन सुनिश्चित करना है.

Credit: Social Media

View More Web Stories