'आतंकियों को क्लीन चिट क्यों?', अमित शाह का चिदंबरम पर तीखा हमला
ऑपरेशन महादेव की कामयाबी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि श्रीनगर में हुए ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकवादी ढेर किए गए. ये वही आतंकी थे, जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला किया था. शाह ने साफ कहा कि तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे.
Credit: Social Media
पाकिस्तानी सबूतों का खुलासा
शाह ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से पुख्ता सबूत मिले हैं. दो आतंकियों के पास पाकिस्तानी वोटर आईडी नंबर थे. उनके पास मिली चॉकलेट भी पाकिस्तान में बनी थी. शाह ने कहा, और क्या सबूत चाहिए? यह जानकारी आतंकियों के पाकिस्तानी होने की पुष्टि करती है.
Credit: Social Media
चिदंबरम पर शाह का निशाना
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दावा किया था कि पहलगाम हमले के आतंकी देशी हो सकते हैं. शाह ने इसे पाकिस्तान को क्लीन चिट देना बताया. उन्होंने पूछा, पाकिस्तान का बचाव करके चिदंबरम को क्या मिलेगा? शाह ने उनकी टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया.
Credit: Social Media
चिदंबरम का विवादित बयान
चिदंबरम ने सोमवार को कहा था कि सरकार के पास यह साबित करने का कोई सबूत नहीं कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे. उन्होंने पूछा था, वे घरेलू आतंकी हो सकते हैं, आप पाकिस्तान का नाम क्यों लेते हैं? इस बयान पर खूब हंगामा हुआ.
Credit: Social Media
चिदंबरम का स्पष्टीकरण
आलोचना होने पर चिदंबरम ने सफाई दी. उन्होंने इसे दुष्प्रचार अभियान बताया. चिदंबरम ने कहा कि उनके साक्षात्कार को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ट्रोल मेरे बयान को म्यूट और क्लिप करके बदनाम कर रहे हैं.
Credit: Social Media
शाह का जवाबी हमला
शाह ने चिदंबरम के स्पष्टीकरण को खारिज करते हुए कहा, 130 करोड़ भारतीय उनकी साजिश देख रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार की जिम्मेदारी है. शाह ने विपक्ष से आतंकवाद पर एकजुट होने की अपील की.
Credit: Social Media
आतंकवाद के खिलाफ सख्ती
ऑपरेशन महादेव आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत कार्रवाई का सबूत है. शाह ने कहा कि सरकार आतंकियों को बख्शेगी नहीं. देश की सुरक्षा और शांति के लिए ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे.
Credit: Social Media
View More Web Stories