तमिलनाडु के दो दिग्गजों के बीच मुकाबला, कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति?


2025/08/19 11:29:33 IST

एनडीए के उम्मीदवार

    भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर 2025 को होने वाले चुनाव में रोमांच चरम पर है. एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया की नजर डीएमके के दिग्गज नेता तिरुचि शिवा पर टिकी है. यह एक दक्षिण बनाम दक्षिण की सियासी जंग है!

Credit: Social Media

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?

    सीपी राधाकृष्णन, 68 वर्षीय तमिलनाडु के अनुभवी नेता और महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल, एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार हैं. वह कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और तमिलनाडु में भाजपा के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. उनकी सादगी और सामाजिक कार्यों ने उन्हें लोकप्रिय बनाया है.

Credit: Social Media

कौन हैं तिरुचि शिवा?

    71 वर्षीय तिरुचि शिवा तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से हैं और डीएमके के वरिष्ठ नेता हैं. वह पांच बार सांसद रह चुके हैं, जिनमें चार बार राज्यसभा में. सामाजिक न्याय और संघवाद पर उनकी स्पष्ट राय और शांत स्वभाव उन्हें विपक्ष का मजबूत दावेदार बनाते हैं.

Credit: Social Media

तिरुचि शिवा की अनोखी उपलब्धि

    तिरुचि शिवा ने 2014 में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकार विधेयक पेश किया, जो 2015 में राज्यसभा में पारित हुआ. यह 45 वर्षों में पहला निजी विधेयक था, जिसने उनकी विधायी कुशलता को साबित किया. वह मानवाधिकार और अल्पसंख्यक मुद्दों पर हमेशा मुखर रहे हैं.

Credit: Social Media

क्यों है यह मुकाबला खास?

    दोनों उम्मीदवार तमिलनाडु से हैं, जिससे यह चुनाव क्षेत्रीय गौरव और रणनीति का संगम बन गया है. एनडीए की संख्यात्मक बढ़त के बावजूद, विपक्ष तिरुचि शिवा के जरिए दक्षिण भारत की राजनीति को मजबूत करने की रणनीति बना रहा है.

Credit: Social Media

विपक्ष की रणनीति

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया ब्लॉक सोमवार को बैठक की जिसमें तिरुचि शिवा का नाम प्रमुखता से उभरा. हालांकि, शिवा ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं, मेरे नेता फैसला करेंगे. विपक्ष एक ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है, जो एनडीए को कड़ी टक्कर दे सके.

Credit: Social Media

क्या होगा भविष्य?

    9 सितंबर को होने वाला यह चुनाव न केवल उपराष्ट्रपति का चयन करेगा, बल्कि तमिलनाडु की राजनीति और 2026 के विधानसभा चुनावों पर भी असर डालेगा. क्या तिरुचि शिवा एनडीए की मजबूत स्थिति को चुनौती दे पाएंगे? इंतजार कीजिए इस सियासी ड्रामे का!

Credit: Social Media

View More Web Stories