सीवी रमन ने भारत की मिट्टी में रची थी वैज्ञानिक क्रांति


2025/11/07 09:09:31 IST

भारत के चुनिंदा वैज्ञानिक

    चंद्रशेखर वेंकट रमन भारत के उन चुनिंदा वैज्ञानिकों में शुमार हैं, जिन्होंने विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया.

Credit: Pinterest

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में जन्म

    7 नवंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में जन्मे रमन ने प्रकाश के प्रकीर्णन पर गहन शोध किया, जिससे रमन प्रभाव की खोज हुई.

Credit: Pinterest

नोबेल पुरस्कार

    इस उपलब्धि के लिए 1930 में उन्हें भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला, जो भारत के लिए गर्व की बात थी. हर वर्ष उनकी जयंती पर देश भर में उत्साह देखने को मिलता है.

Credit: Pinterest

उच्च पद और संसाधन ऑफर

    नोबेल जीत के बाद कई शीर्ष संस्थानों ने उन्हें उच्च पद और संसाधन ऑफर किए, मगर रमन ने हर बार मना कर दिया. कारण था उनका गहरा देशप्रेम, वे भारत में ही वैज्ञानिक परंपरा मजबूत करना चाहते थे.

Credit: Pinterest

नई पीढ़ी तैयार

    छात्रों को प्रशिक्षित करना और नई पीढ़ी तैयार करना उनकी प्राथमिकता थी. रमन ने स्पष्ट कहा कि मेरी प्रयोगशाला यहीं है, मेरे शिष्य यहीं हैं, मेरा काम यहीं है. मुझे विदेश क्यों जाना?

Credit: Pinterest

प्रकाश की तरंगदैर्ध्य

    1928 में खोजा गया रमन प्रभाव प्रकाश की उस प्रक्रिया को समझाता है, जिसमें कोई पारदर्शी पदार्थ जैसे ठोस, तरल या गैस से गुजरते समय प्रकाश की तरंगदैर्ध्य बदल जाती है.

Credit: Pinterest

नीले रंग के रहस्य

    यह खोज भूमध्य सागर के नीले रंग के रहस्य को सुलझाने के दौरान हुई. आसान भाषा में कहें तो अधिकांश प्रकाश बिना बदलाव के बिखर जाता है, लेकिन कुछ हिस्से की तरंगदैर्ध्य छोटी या बड़ी हो जाती है.

Credit: Pinterest

विज्ञान में व्यापक रूप से इस्तेमाल

    आज 2025 में रमन प्रभाव रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी का आधार है, जो भौतिकी, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान में व्यापक रूप से इस्तेमाल होती है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories