भारतीय महिलाओं के लिए इन राज्यों में फ्री बस यात्रा


2025/10/23 15:05:42 IST

कर्नाटक शक्ति योजना

    कर्नाटक की शक्ति योजना (11 जून 2023 से शुरू) ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है.

Credit: Pinterest

मुफ्त यात्रा की राह

    पंजाब में महिलाएं सरकारी बसों (पंजाब रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी) में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा रही हैं.

Credit: Pinterest

दिल्ली सहेली स्मार्ट कार्ड की ओर

    दिल्ली में 2019 से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिल रही है.

Credit: Pinterest

तमिलनाडु मगलिर विदियाल पयनम थिट्टम

    तमिलनाडु की मगलिर विदियाल पयनम थिट्टम योजना ने महिलाओं की यात्रा को आसान बनाया.

Credit: Pinterest

आंध्र प्रदेश स्‍त्री शक्ति योजना

    15 अगस्त 2025 को शुरू हुई स्त्री शक्ति योजना आंध्र प्रदेश की महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए वरदान है.

Credit: Pinterest

आत्मनिर्भर और सशक्त

    ये योजनाएँ न केवल महिलाओं की यात्रा को किफायती बना रही हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में भी मदद कर रही हैं

Credit: Pinterest

View More Web Stories