हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी की नहर में मिली लाश
सोनीपत में मिला शीतल का शव
हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा इलाके में 16 जून 2025 को एक नहर में मॉडल शीतल चौधरी का शव मिला.
Credit: Social Media
गला काटकर हत्या
पुलिस के अनुसार, शीतल का गला काटकर हत्या की गई. शीतल 14 जून को घर से शूटिंग के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी.
Credit: Social Media
शीतल चौधरी कौन थी?
शीतल, जिन्हें सिम्मी चौधरी के नाम से भी जाना जाता था, हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की उभरती मॉडल थी. वह पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी.
Credit: Social Media
1.6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
छह महीने पहले ही उसने मॉडलिंग शुरू की थी. इससे पहले वह करनाल के एक होटल में काम करती थी. उनके इंस्टाग्राम पर 1.6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे.
Credit: Social Media
बॉयफ्रेंड सुनील पर हत्या का शक
शीतल की बहन नेहा ने बताया कि शीतल ने आखिरी कॉल में सुनील द्वारा मारपीट की शिकायत की थी. सुनील, जो करनाल के होटल सुकून का मालिक है, शीतल का बॉयफ्रेंड था.
Credit: Social Media
शादी का दबाव
नेहा के अनुसार, सुनील ने शीतल पर शादी का दबाव बनाया, जबकि वह पहले से शादीशुदा है. शीतल ने उसकी नौकरी छोड़ दी, लेकिन सुनील उसका पीछा करता रहा.
Credit: Social Media
दिल्ली पैरलल नहर
पुलिस ने बताया कि सुनील की कार दिल्ली पैरलल नहर से बरामद हुई. सुनील को लोगों ने नहर से निकाल लिया, लेकिन शीतल लापता थी.
Credit: Social Media
पुलिस का शक
सुनील पानीपत के एक अस्पताल में भर्ती है और अचेत होने का नाटक कर रहा है. पुलिस का मानना है कि वह हत्या की साजिश में शामिल हो सकता है.
Credit: Social Media
View More Web Stories