कुछ सेकेंड में कैसे खत्म हो जाती है ट्रेन की सारी टिकट? IRCTC ने खोला पोल


2025/06/04 13:46:59 IST

टिकट बुकिंग में बड़ा घोटाला

    क्या आपने IRCTC पर ट्रेन टिकट बुक करने की कोशिश की और मिनटों में टिकटें खत्म हो गईं? टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पीछे एक बड़ा घोटाला है.

Credit: Social Media

विंडो खुलते ही बुकिंग फुल

    धोखेबाज ऑटोमेटेड टूल और फर्जी अकाउंट से टिकट बुक कर रहे हैं. जनवरी से मई 2025 तक 2.9 लाख संदिग्ध PNR की पहचान हुई. ये बुकिंग विंडो खुलते ही 5 मिनट में की गईं.

Credit: Social Media

फर्जी अकाउंट पर नकेल

    रेलवे ने इस घोटाले पर सख्ती दिखाई. 2.5 करोड़ से ज्यादा फर्जी यूजर आईडी निष्क्रिय किए गए. 20 लाख से अधिक आईडी को फिर से वेरिफिकेशन के लिए चिह्नित किया गया.

Credit: Social Media

डिस्पोजेबल ईमेल से अकाउंट

    ज्यादातर अकाउंट डिस्पोजेबल ईमेल से बनाए गए थे. इनका इस्तेमाल टिकट ब्लॉक करने और बाद में महंगे दामों पर बेचने के लिए हुआ.

Credit: Social Media

उच्च मांग वाले मार्गों में समस्या

    यह घोटाला खासकर व्यस्त मार्गों और यात्रा सीजन में बड़ा है. फर्जी एजेंट बड़ी संख्या में टिकट बुक करते हैं. फिर इन्हें असली यात्रियों को ऊंची कीमत पर बेचा जाता है. इससे आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है.

Credit: Social Media

IRCTC की नई तकनीक

    IRCTC ने इस समस्या से निपटने के लिए एंटी-बॉट तकनीक लागू की है. यह तकनीक असली यात्री और सॉफ्टवेयर बॉट में अंतर करती है. साथ ही, बुकिंग सिस्टम को तेज और सुरक्षित करने के लिए सामग्री वितरण नेटवर्क का उपयोग हो रहा है. इससे टिकट बुकिंग आसान होगी.

Credit: Social Media

साइबर अपराध पर कार्रवाई

    राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर 134 शिकायतें दर्ज की गईं. 6,800 से ज्यादा फर्जी ईमेल डोमेन ब्लॉक किए गए. रेलवे इस धोखाधड़ी को पूरी तरह खत्म करने के लिए काम कर रहा है. अधिकारियों ने कहा कि असली यात्रियों को परेशान नहीं किया जाएगा.

Credit: Social Media

रेलवे की नई योजना

    रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कदम उठाए हैं. व्यस्त मार्गों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. सीटों की क्षमता भी बढ़ाने की योजना है. इससे कन्फर्म टिकट की कमी को कम किया जाएगा.

Credit: Social Media

यात्रियों को मिलेगा फायदा

    IRCTC का धोखाधड़ी विरोधी अभियान जारी है. इसका मकसद हर यात्री को आसानी से टिकट बुक करने का मौका देना है. रेलवे की नई तकनीक और सख्ती से यात्रियों को राहत मिलेगी.

Credit: Social Media

View More Web Stories