रणथंभौर की रानी एरोहेड ने ली अंतिम सांस


2025/06/20 13:22:07 IST

रणथंभौर का शांत जंगल

    गर्मियों की तपती धूप में भी रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान वन्यजीव प्रेमियों का आकर्षण बना रहता है. लेकिन इस हफ्ते जंगल में सन्नाटा छा गया. 19 जून को रणथंभौर की किंवदंती, बाघिन टी-84, जिसे प्यार से एरोहेड कहते थे, ने 14 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

Credit: Social Media

हड्डी के कैंसर से जंग

    एरोहेड लंबे समय से हड्डी के कैंसर से जूझ रही थी. उसकी आखिरी सैर को वन्यजीव फोटोग्राफर सचिन राय ने कैमरे में कैद किया. पदम तालाब के पास वह मुश्किल से कुछ कदम चली और एक पेड़ के पास गिर पड़ी. सचिन ने लिखा कि मुझे पता था, अब अंत करीब है.

Credit: Social Media

एरोहेड की शुरुआत

    एरोहेड कोई साधारण बाघिन नहीं थी. वह राजघराने से थी कृष्ण की बेटी और मछली की पोती. उसने ताकत और हिम्मत की विरासत को आगे बढ़ाया. सचिन राय ने उसके शावक काल से लेकर उसकी आखिरी सैर तक का सफर देखा.

Credit: Social Media

जिंदगी की जंग

    एरोहेड की कहानी आसान नहीं थी. उसकी बेटी रिद्धि ने उसे उसके क्षेत्र से बेदखल कर दिया. कई शावक खोने का दर्द भी उसे सहना पड़ा. फिर भी, उसने हार नहीं मानी. पिछले साल तक उसने एक शावक को पाला, जो उसकी आखिरी जीत थी.

Credit: Social Media

एक शिकारी की शान

    दो साल पहले फोटोग्राफर जयंत शर्मा ने एरोहेड को शॉट शेल कछुए का शिकार करते हुए कैद किया. यह तस्वीर उसकी ताकत और जंगली शालीनता की गवाह है. वह रणथंभौर की सच्ची रानी थी.

Credit: Social Media

रणथंभौर का अलविदा

    रणथंभौर नेशनल पार्क के इंस्टाग्राम पेज ने एरोहेड को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि वह हमारे जंगल का गौरव थी. संयोग से, उसकी बेटी को उसी दिन मुकुंदरा रिजर्व में स्थानांतरित किया गया.

Credit: Social Media

सोशल मीडिया पर यादें

    एरोहेड की मृत्यु की खबर से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़ आ गई. वन्यजीव प्रेमी और फोटोग्राफर उसकी वीरता और सुंदरता को याद कर रहे हैं. वह हमेशा दिलों में जिंदा रहेगी.

Credit: Social Media

एरोहेड की विरासत

    एरोहेड ने रणथंभौर की कहानियों में अपनी जगह बनाई. वह सुर्खियों में नहीं थी, लेकिन उसके रास्ते में आने वाला हर शख्स उसे कभी नहीं भूल सकता. उसकी कहानी साहस और संघर्ष की मिसाल है.

Credit: Social Media

जंगल की रानी को नमन

    एरोहेड की विदाई से रणथंभौर का जंगल सूना हो गया है. लेकिन उसकी कहानी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. वह एक योद्धा थी, जिसने अंत तक हार नहीं मानी.

Credit: Social Media

View More Web Stories