ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का भाई रऊफ अजहर की मौत


2025/05/08 15:40:14 IST

आईसी-814 अपहरण का मास्टरमाइंड

    आईसी-814 अपहरण का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी रऊफ अजहर भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया.

Credit: Social Media

ऑपरेशन सिंदूर

    भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के बहावलपुर में उसे मार गिराया गया है.

Credit: Social Media

आईसी-814

    रऊफ जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर का छोटा भाई था, जिसने दिसंबर 1999 में आईसी-814 अपहरण का किया था.

Credit: Social Media

सर्वोच्च कमांडर

    अब्दुल रऊफ अजहर एक पाकिस्तानी देवबंदी जिहादी मौलवी और आतंकवादी था, जो जैश-ए-मोहम्मद के सर्वोच्च कमांडर के रूप में कार्य करता था.

Credit: Social Media

जैश-ए-मोहम्मद की कमान

    अब्दुल रऊफ ने जैश-ए-मोहम्मद की कमान संभाली और भारत के खिलाफ गतिविधियों के अपने इतिहास के कारण वह भारत में सबसे वांछित व्यक्तियों में से एक था.

Credit: Social Media

कमर्शियल फ्लाइट के अपहरण

    जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल चीफ रऊफ अजहर सिर्फ 24 साल का था जब उसने 1999 में IC-814 इंडियन एयरलाइंस के कमर्शियल फ्लाइट के अपहरण की साजिश रची थी.

Credit: Social Media

सबसे वांछित

    जिसके बाद भारत को आखिरकार उसके बड़े भाई मौलाना मसूद अजहर को रिहा करना पड़ा. तब से अजहर भारत के शीर्ष पांच सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक है.

Credit: Social Media

हर फैसला

    मसूद अजहर की अनुपस्थिति में रऊफ जैश-ए-मोहम्मद के लिए लगभग हर फैसला लेता है.

Credit: Social Media

भारतीय वायुसेना

    अजहर पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के अंदर, बालाकोट, जिस पर भारतीय वायुसेना ने हवाई हमला किया था.

Credit: Social Media

View More Web Stories