अब और शुद्ध हवा में सांस ले पाएंगे भारत के लोग! देश के जंगल में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी


2024/12/22 11:07:39 IST

वन स्थिति रिपोर्ट

    भारत के केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा जारी भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 ने देश के वन और वृक्ष आवरण की वर्तमान स्थिति का व्यापक विवरण प्रस्तुत किया.

Credit: Social Media

महत्वपूर्ण दस्तावेज

    यह रिपोर्टभारत के पर्यावरण और पारिस्थिति की तंत्र को समझने में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है.

Credit: Social Media

भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 25%

    रिपोर्ट में कुल वन और वृक्ष आवरण 827,357 वर्ग किमी है. जो देश के भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 25% है.

Credit: Social Media

2021 रिपोर्ट

    रिपोर्ट के मुताबिक 2021 के मुकाबले 1,445.8 वर्ग किमी की वृद्धि हुई है.

Credit: Social Media

कम से कम 33% वन क्षेत्र

    राष्ट्रीय वन नीति 1988 का लक्ष्य देश के भौगोलिक क्षेत्र का कम से कम 33% वन क्षेत्र होना आवश्यक है, वर्तमान में यह संख्या इस लक्ष्य से 8% कम है.

Credit: Social Media

इन जंगलों में कमी

    जारी किए गए रिपोर्ट में मध्यम घने जंगलों में1,234.9 वर्ग किमी की कमी और खुले जंगलों में 1,128.2 वर्ग किमी कमी दिखा गया है.

Credit: Social Media

बहुत घने जंगलों में वृद्धि

    वहीं बहुत घने जंगलों में 2,431.5 वर्ग किमी की वृद्धि देखी गई है.

Credit: Social Media

कुल कार्बन स्टॉक

    वनों में कुल कार्बन स्टॉक का अनुमान 7,285.5 मिलियन टन है.

Credit: Social Media

View More Web Stories