बालकनी में दोबारा नहीं आएंगे कबूतर, घर में लगाए ये पौधे
कबूतर
कबूतर इंसानों के बेहद करीब रहने वाला पक्षी है. बहुत पहले एक जगह से दूसरे जगह संदेश पहुंचाने का काम कबूतर (Pigeon) ही करते थे
साफ-सफाई
कबूतर जब हमारी बालकनी या छत पर आते हैं तो वे काफी गंदगी फैला देते हैं. जिसकी साफ-सफाई करना मुश्किल हो जाती है.
पौधे
इन पौधों को अपनी बालकनी या छत पर लगाकर आप कबूतरों को दूर रख सकते हैं. ये पौधे घर की खूबसूरत भी बढ़ाने के काम आते हैं.
नरगिस के फूल
नरगिस के फूल देखने में काफी सुंदर लगते हैं. बालकनी या छत की खूबसूरती को बढ़ाने के काम आते हैं. इन फूलों की महक कबूतरों को ज्यादा पसंद नहीं आती है. इसलिए वे इसके आसपास भी नहीं फटकते हैं.
कैक्टस
घर में कैक्टस (Cactus) लगाने के एक नहीं अनेक फायदे हैं. इनमें से एक कबूतरों को दूर रखना भी है. कबूतरों को कैक्टस के कांटे पसंद नहीं आते हैं. यह पौधा साफ हवा के साथ बालकनी को कबूतरों की गंदगी से भी साफ रखता है.
सिट्रोनेला का पौधा
मच्छरों को दूर भगाने वाली अगरबत्ती सिट्रोनेला पौधे से ही बनाई जाती है। इसकी गंध आसपास किसी भी तरह के कीड़े-मकौड़े नहीं आते हैं. यह कबूतरों को भी दूर रखने का काम करता है.
पुदीना
अपनी बालकनी या छत पर गमले में पुदीना के पौधों को लगा दिया तो कबूतर उससे कई फीट दूर ही रहेंगे. पुदीना खाने में बेहद फायदेमंद और स्वादिष्ट होता है. इसकी महक कबूतर पसंद नहीं करते हैं.
लहसुन पौधा
खाने का स्वाद बढ़ाने वाला और सेहत के लिए जबरदस्त फायदेमंद लहसुन कई काम आता है. कबूतरों को इसकी तेज सुगंध पसंद नहीं होती है. इसलिए वे इसके पौधों से दूर ही रहते हैं. बालकनी या छत से कबूतरों को भगाने में ये बड़े काम आते हैं.
View More Web Stories