प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, कम खर्च में परिवार को बड़ी सुरक्षा


2025/11/03 12:20:14 IST

पूरा घर संकट में

    भारत में कई परिवारों की आय बहुत कम होती है, ऐसे में कमाने वाले की अचानक मौत से पूरा घर संकट में फंस जाता है.

Credit: Pinterest

जीवन ज्योति बीमा योजना

    इस समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू की.

Credit: Pinterest

सस्ता बीमा उपलब्ध

    योजना का मकसद गरीब और मध्यम आय वर्ग को सस्ता बीमा उपलब्ध कराना है.

Credit: Pinterest

2 लाख रुपये का कवर

    सिर्फ 436 रुपये सालाना प्रीमियम देकर कोई भी 2 लाख रुपये का कवर ले सकता है.

Credit: Pinterest

नॉमिनी या परिवार को राहत

    मौत की स्थिति में यह राशि नॉमिनी या परिवार को मिलती है, जो आर्थिक मदद देती है.

Credit: Pinterest

खाते से ऑटो-डेबिट

    योजना में 18 से 55 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं, प्रीमियम बैंक खाते से ऑटो-डेबिट होता है.

Credit: Pinterest

एक साल तक वैध

    एक साल का टर्म कवर 1 जून से 31 मई तक वैध रहता है, मौत पर तुरंत 2 लाख की सहायता.

Credit: Pinterest

परिवार की जरुरतों के लिए उपयोगी

    यह रकम बच्चों की शिक्षा, घरेलू खर्च या अन्य जरूरतों के लिए उपयोगी साबित होती है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories