कलम से क्रांति, जानें राष्ट्रकवि की कुछ खास रचनाएं


2025/04/24 09:07:57 IST

राष्ट्रकवि

    बिहार के रामधारी सिंह दिनकर को राष्ट्रकवि कहा जाता है. उनकी कई कविताएं लोगों के बीच प्रसिद्ध है.

Credit: Social Media

सिमरिया गांव

    रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर 1908 को और निधन 24 अप्रैल 1974 बिहार के सिमरिया गांव में हुआ था.

Credit: Social Media

प्रसिद्ध रचनाएं

    दिनकर की सबसे प्रसिद्ध रचनाओं में रश्मिरथी का नाम सबसे ऊपर है. इसके अलावा भी कई प्रसिद्ध रचनाएं हैं.

Credit: Social Media

रश्मिरथी

    इस कविता में महाभारत के कर्ण के जीवन और संघर्ष के बारे में बताया गया है.

Credit: Social Media

परशुराम की प्रतीक्षा

    इस रचना में परशुराम के माध्यम से न्याय की बात कही गई है.

Credit: Social Media

कुरुक्षेत्र

    इस रचना में युद्ध के माध्यम से शांति पर चर्चा की गई है.

Credit: Social Media

सिंहासन खाली करो

    इस कविता में लोकतंत्र की ताकत को दर्शाया गया है.

Credit: Social Media

समर शेष है

    रामधारी सिंह दिनकर की यह कविता अधूरे कामों को पूरा करने की प्रेरणा देती है.

Credit: Social Media

हारे को हरिनाम

    इस कविता के माध्यम से विश्वास और उम्मीद की बात की गई है.

Credit: Social Media

उर्वशी

    इस कविता में प्रेम की भावना करो बेहद की खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया है.

Credit: Social Media

View More Web Stories