दिल्ली-NCR के आवारा कुत्तों पर SC का नया फैसला


2025/08/22 12:47:28 IST

सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आवारा कुत्तों पर अपने 11 अगस्त के आदेश में बदलाव किया. पहले कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर आश्रयों में भेजने का आदेश दिया था. अब नई पीठ ने कहा कि नसबंदी और टीकाकरण के बाद कुत्तों को उनके मूल क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा.

Credit: Social Media

पहले आदेश पर विवाद

    सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से 11 अगस्त को आवारा कुत्तों को हटाने का निर्देश दिया था. दो महीने में उन्हें आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने को कहा गया था. इस आदेश से पशु प्रेमियों में नाराजगी फैल गई. उन्होंने इसे अमानवीय बताया और कड़ी आलोचना की. पशु कल्याण संगठनों ने भी इसका विरोध किया.

Credit: Social Media

नसबंदी और टीकाकरण जरूरी

    नए आदेश में कोर्ट ने साफ किया कि रेबीज़ से संक्रमित या आक्रामक कुत्तों को छोड़कर, सभी कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण होगा. इसके बाद उन्हें उसी क्षेत्र में वापस छोड़ा जाएगा.

Credit: Social Media

कुत्तों की आबादी नियंत्रि

    कोर्ट ने कृमिनाशक दवाएं देने का भी निर्देश दिया. यह कदम कुत्तों की आबादी नियंत्रित करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है.

Credit: Social Media

सड़कों पर खाना देना गैरकानूनी

    सुप्रीम कोर्ट ने सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खाना देने पर रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि इससे कई दुर्घटनाएं हुई हैं. अब हर नगरपालिका वार्ड में कुत्तों के लिए अलग भोजन स्थल बनाए जाएंगे. पशु प्रेमियों को इन स्थानों पर ही कुत्तों को खाना देना होगा.

Credit: Social Media

पशु प्रेमियों के लिए गोद लेने का विकल्प

    कोर्ट ने पशु प्रेमियों को कुत्तों को गोद लेने की सुविधा दी है. वे नगर निगम (एमसीडी) में आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, कुत्ता प्रेमी और गैर-सरकारी संगठनों को क्रमशः 25,000 रुपये और 2 लाख रुपये जमा करने होंगे. यह राशि पशु कल्याण सेवाओं में बाधा न डालने की शर्त के साथ ली जाएगी.

Credit: Social Media

नगरपालिका को सख्त निर्देश

    सुप्रीम कोर्ट ने नगरपालिका अधिकारियों को पैरा 12, 12.1 और 12.2 के नियमों का पालन करने को कहा. इनमें नसबंदी, टीकाकरण और भोजन स्थलों की व्यवस्था शामिल है. कोर्ट ने यह भी सुनिश्चित किया कि कोई व्यक्ति या संगठन इन सेवाओं में रुकावट न डाले.

Credit: Social Media

दोनों पक्ष की बात रखी

    यह आदेश आवारा कुत्तों की समस्या का संतुलित समाधान लाने की कोशिश है. नसबंदी और टीकाकरण से कुत्तों की आबादी नियंत्रित होगी. साथ ही, भोजन स्थलों की व्यवस्था से सड़कों पर होने वाली घटनाएँ कम होंगी. पशु प्रेमियों और आम लोगों के बीच संतुलन बनाना इस फैसले का मुख्य लक्ष्य है.

Credit: Social Media

View More Web Stories