ब्लड कैंसर की शिकार हुई पत्नी तो पति ने बदल दी हवा, दिल्ली के इस घर का AQI केवल 15


2024/11/29 15:06:58 IST

प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी

    दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली वालों को दिवाली के बाद भी राहत नहीं मिल पाई है.

Credit: Social Media

एक्यूआई में सुधार नहीं

    खतरनाक एक्यूआई से बचने के लिए सरकार द्वारा लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन इससे कुछ खास अंतर नजर नहीं आ रहा है.

Credit: Social Media

AQI 15

    हालांकि इसी दिल्ली में एक घर है, जिसका AQI केवल 15 है. घर का वातावरण आपको दुसरे दुनिया का एहसास दिलाती है.

Credit: Social Media

बेहतरीन हवा की गुणवत्ता

    15 एक्यूआई बेहतरीन हवा की गुणवत्ता बताती है. भारत के किसी भी शहर का एक्यूआई 15 नहीं है.

Credit: Social Media

पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर एक्शन

    दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में स्थित एक घर के मालिक पीटर सिंह ने अपनी पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर घर की हवा तक बदल डाली.

Credit: Social Media

पत्नी ब्लड कैंसर से पीड़ित

    उनकी पत्नी ब्लड कैंसर से पीड़ित थी, जिसके कारण उन्हें प्रदूषण से दूर रहने को कहा गया था.

Credit: Social Media

15,000 से ज़्यादा पौधे

    ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी नीनो कौर के साथ मिलकर घर पर 15,000 से ज़्यादा पौधे लगा दिए.

Credit: Social Media

खास तरीके से तैयारी किया घर

    इसके अलावा घर को सीमेंट की जगह चूने के मोर्टार से तैयार किया गया है. साथ ही इसे बनाने के लिए खास तकनीक अपनाएं गए हैं.

Credit: Social Media

रिसाइकिल और सोलर एंर्जी

    पूरे घर में रिसाइकिल और सोलर एंर्जी की मदद ली गई है. इस घर को लेकर सभी लोग चर्चा कर रहे हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories