दोपहिया वाहनों पर टोल छूट का असली राज


2025/10/29 15:45:33 IST

क्यों लगता है टैक्स

    हाइवे या एक्सप्रेसवे पर सफर करते समय टोल प्लाजा पर रुकना हर ड्राइवर की मजबूरी होता है. कार, ट्रक या बस, हर कोई अपनी कैटेगरी के हिसाब से फीस अदा करता है. यह पैसा सड़कों की मरम्मत और रखरखाव में लगता है, जो यात्रा को सुरक्षित बनाता है.

Credit: Pinterest

बाइक को क्यों नहीं चुकानी पड़ती फीस?

    मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए टोल गेट अक्सर फ्री पास की तरह काम करता है. देशभर में लाखों बाइकर्स को इस छूट से बड़ी सुविधा मिलती है, जो उनकी जेब पर बोझ नहीं डालती.

Credit: Pinterest

WhatsApp_Image_2025-10-29_at_3.08_.06_PM_(3)_

    WhatsApp_Image_2025-10-29_at_3.08_.06_PM_(3)_

हल्का वजन, कम नुकसान

    दोपहिया वाहन चार पहियों वाले वाहनों से कहीं ज्यादा हल्के होते हैं. इससे सड़क पर पड़ने वाला प्रेशर न के बराबर रहता है, जिससे रखरखाव का खर्च अपने आप कम हो जाता है.

Credit: Pinterest

स्पेस की समझदारी

    एक बाइक सड़क पर न्यूनतम जगह लेती है, जिससे ट्रैफिक आसानी से बहता रहता है. भारी गाड़ियों की तरह ये जाम नहीं पैदा करतीं, बल्कि फ्लो को बेहतर बनाती हैं.

Credit: Pinterest

लोड की सीमा

    बाइक पर भारी सामान लादना नामुमकिन सा है. ये मुख्य रूप से पर्सनल ट्रिप के लिए बनी होती हैं, न कि व्यापारिक माल ढोने के लिए. इससे कमर्शियल दबाव सड़कों पर नहीं पड़ता.

Credit: Pinterest

सड़क की लंबी उम्र

    हल्के टायरों से सड़क में गड्ढे या क्रैक कम बनते हैं. इससे हाइवे सालों तक मजबूत रहते हैं, और मरम्मत की जरूरत देर से पड़ती है.

Credit: Pinterest

भारी वाहनों की जिम्मेदारी

    दूसरी तरफ, बसें और ट्रक सड़क को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. इनके वजन से reparations का बोझ बढ़ता है, इसलिए इनसे ऊंचा टोल लिया जाता है.

Credit: Pinterest

सरकार का समर्थन

    नीतियां दोपहिया को बढ़ावा देती हैं, क्योंकि ये कम पॉल्यूशन फैलाती हैं और फ्यूल बचाती हैं. टोल फ्री रखकर आम लोग की बचत होती है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories