नए पोप के चुनाव में भारत के ये 4 कार्डिनल्स निभाएंगे अहम भूमिका


2025/04/22 10:46:19 IST

पोप फ्रांसिस का निधन

    ईस्टर सोमवार को पोप फ्रांसिस का निधन हो गया. जिसके बाद पूरे विश्व में शोक मनाया गया.

Credit: Social Media

स्ट्रोक और दिल का दौरा

    वेटिकन ने बताया कि उनका निधन स्ट्रोक और दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ.

Credit: Social Media

कैथोलिकों के लिए एक नया नेता

    पोप के निधन से एक कॉन्क्लेव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. एक गुप्त बैठक जिसमें कार्डिनल दुनिया के 1.3 बिलियन कैथोलिकों के लिए एक नया नेता चुनेंगे.

Credit: Social Media

भारत के भी चार कार्डिनल

    कार्डिनल इलेक्टर्स में भारत के भी चार लोगों का नाम है, जिनमें से दो केरल से है.

Credit: Social Media

कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ

    कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ भारत के कैथोलिक बिशप सम्मेलन और एशियाई बिशप सम्मेलन संघ के अध्यक्ष के रूप में भी काम करते हैं.

Credit: Social Media

कार्डिनल बेसिलियोस क्लेमिस

    कार्डिनल बेसिलियोस क्लेमिस सिरो-मलंकरा चर्च की धर्मसभा के अध्यक्ष कहे जाते हैं.

Credit: Social Media

कार्डिनल एंथनी पूला

    हैदराबाद के आर्कबिशप जिन्होंने पहले दलित कार्डिनल के रूप में इतिहास रचा है.

Credit: Social Media

कार्डिनल जॉर्ज जैकब कूवाकड

    कूवाकड चंगानास्सेरी के मूल निवासी है. जिन्होंने 2021 से पोप फ्रांसिस की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं का भी समन्वय किया था.

Credit: Social Media

View More Web Stories