इन देशों में वोट ना करने वालों को मिलती है सजा


2024/04/27 21:37:22 IST

लोकतांत्रिक देश

    किसी भी लोकतांत्रिक देश में नेता चुनने की प्रक्रिया में वोटिंग को महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है.

Credit: Google

सज़ा दी जाती है.

    लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में 19 ऐसे देश हैं जहां मतदान नहीं करने पर व्यक्ति को सज़ा दी जाती है.

Credit: Google

मतदान केंद्र

    इसका मतलब ये है कि किसी चुनाव में मतदाता को अपना मत देना या मतदान केंद्र पर मौजूद रहना ज़रूरी है.

Credit: Google

इन देशों में मिलती है वोट करने पर सजा

    इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, बेल्जियम, ब्राजील, चिली, साइप्रस, कांगो, इक्वाडोर, फिजी, पेरू, सिंगापुर, तुर्की, उरुग्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं.

Credit: Google

33 में 19 देशों में

    यह जानने वाली बात है कि 33 में 19 देशों में इस नियम को तोड़ऩे पर सजा भी दी जाती है.

Credit: Google

चुनावी प्रक्रिया

    आस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, सिंगापुर, तुर्की, बेल्जियम समेत 19 देशों में चुनावी प्रक्रिया लगभग भारत जैसी ही है.

Credit: Google

मतदान के अधिकार छिन जाते हैं

    आपको बता दें कि सिंगापुर में यदि कोई व्यक्ति वोट नहीं करता है तो उस व्यक्ति से मतदान के अधिकार तक छीन लिए जाते हैं.

Credit: Google

पासपोर्ट तक जब्त हो जाता है

    वहीं ब्राजील में मतदान नहीं करने पर पासपोर्ट तक जब्त कर लिया जाता है.

Credit: Google

View More Web Stories