मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर देवेन भारती का क्या है बिहार कनेक्शन?
                        
                        
                     
                
            
            
            
                                
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     मुंबई का पुलिस कमिश्नर
                                
                                
                                    महाराष्ट्र सरकार ने 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेन भारती को मुंबई का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है.
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     विवेक फनसालकर रिटायर 
                                
                                
                                    मौजूदा पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर बुधवार को रिटायर हो चुके हैं. जिसके बाद भारती को जिम्मेदारी दी गई है.
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     महानिदेशक रैंक पर प्रमोट 
                                
                                
                                    भारती मुंबई पुलिस के स्पेशल कमिश्नर थे. उन्हें अगस्त में महानिदेशक रैंक पर प्रमोट किया जाएगा. वे 2028 में रिटायर होने वाले हैं.
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     देवेंद्र फडणवीस के बेहद भरोसेमंद 
                                
                                
                                    56 वर्षीय भारती मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बेहद भरोसेमंद अधिकारी हैं.
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     संयुक्त आयुक्त
                                
                                
                                     फडणवीस सरकार के पहले कार्यकाल में संयुक्त आयुक्त (कानून व्यवस्था) के तौर पर काम कर चुके हैं. 
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                      महानिदेशक रैंक के अधिकारी
                                
                                
                                    डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से मुंबई पुलिस कमिश्नर का पद महानिदेशक रैंक के अधिकारी के पास था.
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     बिहार के दरभंगा 
                                
                                
                                    भारती बिहार के दरभंगा से हैं और उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स किया है.
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     विशेष आयुक्त का पद
                                
                                
                                    राज्य ने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि विशेष आयुक्त का पद बरकरार रखा जाए या उसे समाप्त कर दिया जाए.
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                
                            
                    
                        
                    
                    
                        
                            
                                View More Web Stories