कौन है मेहुल चोकसी? बेल्जियम में क्यों हुआ गिरफ्तार?


2025/04/14 10:41:53 IST

बेल्जियम में गिरफ्तार

    भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Credit: Social Media

बड़े पैमाने पर ऋण धोखाधड़ी

    पंजाब नेशनल बैंक के बड़े पैमाने पर ऋण धोखाधड़ी के सिलसिले में चोकसी 2018 से फरार चल रहा था. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Credit: Social Media

13,500 करोड़ रुपये

    चोकसी पर 13,500 करोड़ रुपये का बैंक धोखाधड़ी का मामला है.

Credit: Social Media

भतीजे नीरव मोदी

    उसने अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ मिलकर भारत के सबसे बड़े बैंकिंग धोखाधड़ी में से एक की साजिश रची थी.

Credit: Social Media

PNB के साथ धोखाधड़ी

    चोकसी पर कई सारे आरोप हैं. ईडी का आरोप है किउसकी फर्म गीतांजलि जेम्स ने कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर PNB के साथ धोखाधड़ी की.

Credit: Social Media

एलओयू और एफएलसी

    जिसमें धोखाधड़ी से एलओयू (लेटर ऑफ अंडरटेकिंग) जारी किए गए और निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना एफएलसी (विदेशी ऋण पत्र) को बढ़ाया गया.

Credit: Social Media

नकली सोना

    इसके अलावा उनपर नकली सोना बेचने का भी आरोप लगा, साथ ही शेयर मार्केट में भी उन्होंने जमकर हेरफेर किया है.

Credit: Social Media

गीतांजलि जेम्स लिमिटेड

    गीतांजलि जेम्स लिमिटेड एक समय पर भारत में काफी फेमस था. जिसका प्रचार खुद कैटरीना कैफ ने किया था.

Credit: Social Media

View More Web Stories