कौन है सोनम रघुवंशी? 17 दिनों से क्यों ढूंढ रही थी पुलिस
मेघालय में सनसनीखेज हत्याकांड
मध्य प्रदेश के इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा और सोनम रघुवंशी की हनीमून यात्रा एक दुखद हत्याकांड में बदल गई. 23 मई को मेघालय में लापता हुए इस जोड़े का मामला अब नया मोड़ ले चुका है. मेघालय पुलिस ने खुलासा किया कि सोनम पर अपने पति राजा की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों को किराए पर लेने का आरोप है.
Credit: Social Media
सोनम की गाजीपुर में गिरफ्तारी
17 दिन तक लापता रहने के बाद सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गिरफ्तार किया गया. वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर नंदगंज के एक ढाबे पर वह परेशान हालत में मिली. ढाबा मालिक ने बताया कि सोनम ने उसका फोन मांगा और अपने परिवार से संपर्क किया. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली और उसे हिरासत में लिया गया. सोनम को सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है.
Credit: Social Media
तीन अन्य आरोपी पकड़े गए
मेघालय पुलिस ने इस मामले में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि ये तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस एक और संदिग्ध की तलाश कर रही है. सोनम ने खुद आत्मसमर्पण किया, लेकिन वह अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है.
Credit: Social Media
परिवार की सीबीआई जांच की मांग
सोनम के पिता देवी सिंह ने मेघालय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच में लापरवाही बरती और सोनम को फंसाने की कोशिश कर रही है. देवी सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने दावा किया कि अगर सीबीआई जांच हुई तो मेघालय पुलिस के अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे.
Credit: Social Media
हनीमून से शुरू हुई कहानी
राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. शादी के नौ दिन बाद, 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय गए. 22 मई को वे मावलखियात गांव पहुंचे और एक होम स्टे में रुके. 23 मई को दोनों लापता हो गए. 24 मई को उनकी किराए की स्कूटी लावारिस हालत में मिली. 2 जून को राजा का शव वेइसाडोंग झरने के पास एक खाई में मिला.
Credit: Social Media
हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने राजा की हत्या में धारदार हथियार ‘दाओ’ के इस्तेमाल की पुष्टि की. शव के पास से राजा का मोबाइल, एक स्मार्टवॉच और अन्य सामान मिला. सोनम का रेनकोट भी पास में बरामद हुआ. मेघालय पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया है, जो मामले की गहराई से जांच कर रहा है.
Credit: Social Media
सवालों से घिरा मामला
सोनम की गिरफ्तारी ने कई सवाल खड़े किए हैं. क्या सोनम ने सचमुच हत्या की साजिश रची? या वह खुद किसी साजिश का शिकार है? परिवार और समाज की सीबीआई जांच की मांग तेज हो रही है. इस सनसनीखेज मामले का सच जल्द सामने आने की उम्मीद है.
Credit: Social Media
View More Web Stories