क्यों है हमारी वायु सेना दुनिया की सबसे ताकतवर ताकतों में से एक?
वायुसेना दिवस: गर्व का पर्व
हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है. यह दिन हमारे वीर वायु योद्धाओं के साहस और समर्पण को सम्मान देता है. इस साल 93वां स्थापना दिवस हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद में धूमधाम से मनाया गया.
Credit: @IAF_MCC x account
ऐतिहासिक शुरुआत
8 अक्टूबर 1932 को ब्रिटिश शासन में भारतीय वायुसेना की नींव पड़ी. तब इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स कहा जाता था, जो आजादी के बाद भारत की गौरवशाली वायुसेना बनी.
Credit: @IAF_MCC x account
विश्व की चौथी सबसे बड़ी ताकत
1700 से अधिक विमानों और 1,40,000 कर्मियों के साथ भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है. इसकी ताकत से पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मन भी सहमते हैं.
Credit: @IAF_MCC x account
युद्धों में वीरता की मिसाल
1947, 1965, 1971 और 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ और 1962 में चीन के खिलाफ युद्धों में वायुसेना ने अपनी शक्ति और रणनीति से दुश्मनों को धूल चटाई.
Credit: @IAF_MCC x account
दुनिया की सबसे ऊंची हवाई पट्टी
लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी में 16,614 फीट की ऊंचाई पर स्थित हवाई पट्टी दुनिया की सबसे ऊंची है. यह भारत की रणनीतिक ताकत को और मजबूत करती है.
Credit: @IAF_MCC x account
अत्याधुनिक फाइटर जेट्स
सुखोई-30 एमकेआई, मिराज-2000 और स्वदेशी तेजस जैसे लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना की ताकत का प्रतीक हैं. ये विमान दुश्मनों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं.
Credit: @IAF_MCC x account
प्रेरणादायक आदर्श वाक्य
“नभः स्पृशं दीप्तम्” यानी “आकाश को छूकर चमकना”. यह आदर्श वाक्य भगवद गीता से लिया गया है और वायुसेना के जुनून को दर्शाता है.
Credit: IAF_MCC x account
ऐतिहासिक ऑपरेशन्स
ऑपरेशन मेघदूत, सफेद सागर, पुमलाई, बालाकोट और सिंदूर जैसे मिशनों में वायुसेना ने अपनी रणनीतिक कुशलता और ताकत का लोहा मनवाया.
Credit: IAF_MCC x account
नारी शक्ति का परचम
विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर निकिता पांडे जैसी महिला अधिकारी वायुसेना की ताकत को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही हैं.
Credit: IAF_MCC x account
View More Web Stories