Year Ender 2024: इन चुनावों के नतीजों ने सबको चौंकाया, रिजल्ट देखते ही बदल गए जज्बात


2024/12/23 14:17:57 IST

साल भर चुनाव

    ये साल चुनावों का साल रहा. जिसमें लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव भी हुए.

Credit: Social Media

कई राज्यों में चुनाव

    देश भर के अलग-अलग राज्यों में 15 से भी ज्यादा चुनाव हुए.

Credit: Social Media

बदल गए जज्बात

    हालांकि कुछ नतीजों ने सबको चौंका दिया, क्योंकि इन चुनाव के नतीजे सबके उम्मीदों से बिल्कुल विपरीत था.

Credit: Social Media

400 के पार

    लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने 400 के पारा का नारा लगाया. हालांकि नतीजे ने सबको हैरान कर दी, पार्ट महज 240 सीटों पर सिमट गई.

Credit: Social Media

अयोध्या में बीजेपी

    लोकसभा चुनाव में एक और हैरान करने वाली बात ये थी कि बीजेपी को अयोध्या सीट पर हार मिली. बीजेपी चुनाव से पहले राम नगरी पर काफी भरोसा जता रही थी.

Credit: Social Media

विरोधी लहर में जीत

    हरियाणा के किसानों, युवाओं और खिलाड़ियों के विरोध के बाद भी इस बार बीजेपी ने राज्य में जीत हासिल की. जीत ऐसी की पुराने इतिहास भी मिट गए.

Credit: Social Media

महायुति की जीत

    महाराष्ट्र विधानसभा में एक अनोखी गठबंधन ने जीत हासिल की. इस गठबंधन में बीजेपी को छोड़कर वो पार्टियां थी, जो दो टुकड़ों में बंट गई.

Credit: Social Media

झारखंड चुनाव

    इस बार बीजेपी ने माटी, बेटी और रोटी बचाने के नारे के साथ झारखंड चुनाव लड़ा था. हालांकि यहां उन्हें निराशा हाथ लगी.

Credit: Social Media

पटनायक की हार

    इस बार 24 सालों से सत्ता में काबिज नवीन पटनायक की पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी ने उन्हें मात दी.

Credit: Social Media

View More Web Stories