एमएस धोनी के 44वें जन्मदिन पर जानें उनकी फिटनेस का राज


2025/07/07 10:40:25 IST

उम्र को मात देने वाला फिटनेस आइकन

    महेंद्र सिंह धोनी, यानी ‘कैप्टन कूल’, आज 44 साल के हो गए. मैदान पर उनकी तेजी और फुर्ती देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.

Credit: Social Media

फिटनेस और डाइट का राज

    2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी, धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चमक रहे हैं. उनके जन्मदिन पर जानें उनकी फिटनेस और डाइट का राज.

Credit: Social Media

खेल-केंद्रित प्रशिक्षण

    धोनी की फिटनेस का आधार खेल-केंद्रित वर्कआउट है. वे बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और क्षेत्ररक्षण अभ्यास पर ध्यान देते हैं. यह उनकी सजगता और तेजी बनाए रखता है.

Credit: Social Media

कोर वर्कआउट

    स्क्वाट, डेडलिफ्ट, बेंच प्रेस और ओवरहेड प्रेस जैसे व्यायाम उनकी ताकत बढ़ाते हैं. ये वर्कआउट कोर को मजबूत करते हैं और लचीलापन बनाए रखते हैं.

Credit: Social Media

सुबह की पौष्टिक शुरुआत

    धोनी अपने दिन की शुरुआत हेल्दी नाश्ते से करते हैं. उनका नाश्ता दलिया, नट्स, ताजे फल और दूध से भरा होता है. यह मिश्रण प्रोटीन और फाइबर देता है. यह सुबह की ऊर्जा के लिए बिल्कुल सही है. धोनी जंक फूड से पूरी तरह परहेज करते हैं.

Credit: Social Media

दोपहर का संतुलित भोजन

    धोनी का दोपहर का खाना पौष्टिक और संतुलित होता है. इसमें रोटी, दाल या चिकन, चावल, सब्जियां और दही शामिल हैं. यह भोजन शरीर को रिकवरी और ऊर्जा देता है. यह उनकी लंबे समय तक मैदान पर सक्रिय रहने की ताकत का राज है.

Credit: Social Media

शाम का हल्का नाश्ता

    धोनी तले हुए स्नैक्स से बचते हैं. शाम को वे प्रोटीन शेक या ताजा जूस लेते हैं. यह उनकी ऊर्जा को बनाए रखता है. यह छोटा-सा नाश्ता उन्हें दिन के अंत तक तरोताजा रखता है.

Credit: Social Media

हल्का और स्वस्थ डिनर

    धोनी का डिनर हल्का और पौष्टिक होता है. इसमें सलाद, रोटी, चिकन या सब्जियां शामिल हैं. सोने से पहले हल्का खाना पाचन और नींद को बेहतर बनाता है. यह उनकी फिटनेस दिनचर्या का अहम हिस्सा है.

Credit: Social Media

निरंतरता है धोनी की ताकत

    धोनी की फिटनेस का राज कोई जादू नहीं, बल्कि निरंतरता है. वे ट्रेंडी डाइट या शॉर्टकट नहीं अपनाते. संतुलित भोजन, नियमित प्रशिक्षण और अनुशासन उनकी सफलता का आधार हैं. 44 की उम्र में भी ध कैप्टन कूल की तरह मैदान पर छाए हुए हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories