लिएंडर पेस के पिता डॉ. वीस पेस का 80 वर्ष की आयु में निधन
80 वर्ष की आयु में निधन
खेल जगत के लिए दुखद समाचार सामने आया है. भारत के ओलंपिक हॉकी कांस्य पदक विजेता और टेनिस स्टार लिएंडर पेस के पिता, डॉ. वीस पेस का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
Credit: Social Media
खेल के बहुमुखी सितारे
अप्रैल 1945 में गोवा में जन्मे वीस पेस भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर रहे और 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. हॉकी के साथ-साथ उन्होंने क्रिकेट, फुटबॉल और रग्बी में भी शानदार प्रदर्शन किया.
Credit: Social Media
रग्बी और प्रशासनिक भूमिका
खेल के प्रति अपने जुनून के कारण उन्होंने 1996 से 2002 तक भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.
Credit: Social Media
खेल चिकित्सा के अग्रदूत
कोलकाता में चिकित्सा की पढ़ाई पूरी करने के बाद वीस पेस ने खेल चिकित्सा में अपनी विशेषज्ञता को खिलाड़ियों की सेवा में समर्पित कर दिया. एसीसी और बीसीसीआई के साथ मिलकर उन्होंने डोपिंग रोधी शिक्षा कार्यक्रमों का नेतृत्व किया.
Credit: Social Media
शुरुआत और अंतरराष्ट्रीय सफर
स्कूल और कॉलेज स्तर पर हॉकी खेलने के बाद उन्होंने 1966 में हैम्बर्ग इंटरनेशनल कप में भारत के लिए पदार्पण किया.
Credit: Social Media
वीरेन रस्किन्हा की श्रद्धांजलि
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वीरेन रस्किन्हा ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि डॉ. वीस पेस के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं. 1972 ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता, अद्भुत खेल चिकित्सक और शानदार इंसान. RIP डॉक्टर, हर चीज के लिए धन्यवाद.
Credit: Social Media
View More Web Stories