जहीर खान के जन्मदिन पर जानें उनके 5 सबसे खतरनाक गेंदबाजी स्पेल
भारत के सुपरस्टार गेंदबाज
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम सुनते ही बल्लेबाजों के दिल में खौफ पैदा हो जाता था. 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में जन्मे जहीर आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. 600 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपनी स्विंग और रफ्तार से दुनिया भर में भारत का पर
Credit: Pinterest
इंजीनियरिंग छोड़ क्रिकेट को चुना
जहीर खान बचपन में इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन उनके पिता की सलाह ने उन्हें क्रिकेट की राह दिखाई. पिता का सपना था कि जहीर देश के लिए खेले और नाम कमाए. उनकी मेहनत और लगन ने जहीर को भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार कर दिया. उनके करियर के वो लम्हे आज भी फैंस के दिलों में बसे हैं.
Credit: Pinterest
बांग्लादेश के खिलाफ 7/87, मीरपुर 2010
जहीर का यह स्पेल उनकी काबिलियत का सबसे बड़ा सबूत है. मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने 7/87 के आंकड़े दर्ज किए. उनकी गेंदों ने बांग्लादेश को 312 रनों पर समेट दिया, और भारत ने महज 2 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. इस प्रदर्शन ने जहीर को ‘मैच विनर’ का तमगा दिलाया.
Credit: Pinterest
न्यूजीलैंड को धूल चटाई, हैमिल्टन 2002
हैमिल्टन टेस्ट में भारत की पहली पारी सिर्फ 99 रनों पर सिमट गई थी. लेकिन जहीर ने हार नहीं मानी. उन्होंने 5/29 के शानदार आंकड़े के साथ न्यूजीलैंड को 94 रनों पर ढेर कर दिया. भले ही भारत यह मैच हार गया, लेकिन जहीर का यह स्पेल क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.
Credit: Pinterest
बांग्लादेश पर कहर, मीरपुर 2007
2007 के मीरपुर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने 610/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जहीर ने इस मौके को भुनाया और 5/34 के आंकड़े के साथ बांग्लादेश को 118 रनों पर समेट दिया. उनकी गेंदों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया, और भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया.
Credit: Pinterest
श्रीलंका को झकझोरा, मडगांव 2007
मडगांव वनडे में जहीर ने श्रीलंका को 230/8 पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों को पवेलियन भेजकर उन्होंने 5/42 का शानदार प्रदर्शन किया. राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी की पारियों की बदौलत भारत ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
Credit: Pinterest
वेलिंग्टन में चमके, 2002
वेलिंग्टन टेस्ट में भारत की पहली पारी 161 रनों पर सिमट गई थी. लेकिन जहीर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 5/53 के आंकड़े के साथ न्यूजीलैंड को 247 रनों पर रोका. भले ही भारत यह मैच जीत नहीं सका, लेकिन जहीर की गेंदबाजी ने सभी का दिल जीत लिया.
Credit: Pinterest
जहीर का अविस्मरणीय योगदान
जहीर खान ने अपनी गेंदबाजी से न सिर्फ भारत को कई जीत दिलाईं, बल्कि युवा गेंदबाजों के लिए प्रेरणा भी बने. उनके जन्मदिन पर फैंस उनके इस शानदार योगदान को याद कर रहे हैं. जहीर की स्विंग, रफ्तार और जज्बे ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
Credit: Pinterest
View More Web Stories