शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में कौन ज्यादा अमीर?
संपत्ति के मामले में गिल आगे
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों ही भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे हैं, लेकिन संपत्ति के मामले में गिल आगे हैं.
Credit: social media
32-35 करोड़ की संपत्ति
गिल के पास करीब 32-35 करोड़ की संपत्ति है, जबकि जायसवाल की संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये है.
Credit: social media
ए कैटेगरी
गिल BCCI की ए कैटेगरी में हैं और सालाना 5 करोड़ कमाते हैं, जबकि जायसवाल बी कैटेगरी में हैं और 3 करोड़ पाते हैं.
Credit: social media
16.5 करोड़
IPL में गिल को गुजरात टाइटंस से 16.5 करोड़ मिलते हैं, वहीं जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स से 18 करोड़ मिले हैं.
Credit: social media
टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये
दोनों को इंटरनेशनल मैच के हिसाब से तय फीस मिलती है, जैसे टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये.
Credit: social media
जायसवाल 20 से 50 लाख तक चार्ज
एंडोर्समेंट के जरिए गिल 1 से 4 करोड़ लेते हैं, जबकि जायसवाल 20 से 50 लाख तक चार्ज करते हैं.
Credit: social media
NIKE और DREAM 11
गिल बड़े ब्रांड्स जैसे MRF, NIKE और DREAM 11 से जुड़े हैं, जबकि जायसवाल MY11 CIRCLE और boat जैसे ब्रांड्स से जुड़े हैं.
Credit: social media
कमाई और ब्रांड वैल्यू
कुल मिलाकर अभी गिल की कमाई और ब्रांड वैल्यू जायसवाल से ज्यादा है.
Credit: social media
View More Web Stories