स्मृति मंधाना मैदान के बाहर जल्द शुरू करेंगी नई पारी!


2025/11/03 11:04:45 IST

रचा इतिहास

    भारत की महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहली आईसीसी विश्व कप जीतकर इतिहास रचा और अब उप-कप्तान स्मृति मंधाना मैदान के बाहर नई पारी खेलने को तैयार हैं.

Credit: Pinterest

पलाश मुच्छल से शादी

    खबरों के मुताबिक, स्मृति नवंबर 2025 में संगीतकार पलाश मुच्छल से शादी रचाएंगी. जो उनके जीवन का एक खास मोड़ साबित होगा.

Credit: Pinterest

सांगली से होगी शादी

    मिल रही जानकारी के मुताबिक शादी की शुरुआत 20 नवंबर को स्मृति के गृहनगर सांगली में होगी, जहां दोनों परिवार एक निजी लेकिन शानदार आयोजन की योजना बना रहे हैं.

Credit: Pinterest

क्रिकेट और संगीत जगत की बड़ी हस्तियां

    इस समारोह में क्रिकेट और संगीत जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, जिसमें स्मृति के करीबी दोस्त और टीम साथी भी मौजूद रहेंगे.

Credit: Pinterest

गृहनगर में शादी का फैसला

    मुंबई में जन्मी स्मृति ने सांगली को हमेशा अपना क्रिकेट सफर गढ़ने का श्रेय दिया, इसलिए गृहनगर में शादी का फैसला खास मायने रखता है.

Credit: Pinterest

स्मृति और पलाश का रिश्ता

    स्मृति और पलाश का रिश्ता 2019 से शुरू हुआ, जो सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीतता रहा है.

Credit: Pinterest

इंस्टाग्राम पोस्ट

    जुलाई 2024 में पांचवीं सालगिरह पर इंस्टाग्राम पोस्ट से उन्होंने रिश्ते को आधिकारिक बनाया, जो बेहद भावुक था.

Credit: Pinterest

इंदौर की बहू

    पलाश ने मजाक में कहा था कि स्मृति जल्द इंदौर की बहू बनेंगी और तब से जोड़ा कभी-कभी अपनी खुशियां ऑनलाइन शेयर करता रहता है.

Credit: Pinterest

बॉलीवुड में संगीतकार

    पलाश मुच्छल शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित गायक हैं, जो 1995 में इंदौर के मारवाड़ी परिवार में पैदा हुए और बॉलीवुड में संगीतकार के रूप में उभरे.

Credit: Pinterest

View More Web Stories