कौन है सानिया चंडोक? जिनसे अर्जुन तेंदुलकर ने की सगाई
अर्जुन तेंदुलकर की नई शुरुआत
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे और तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने जीवन का नया अध्याय शुरू किया है. 25 वर्षीय अर्जुन ने व्यवसायी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई की है.
Credit: Social Media
निजी समारोह में हुई सगाई
सगाई का आयोजन बेहद निजी रखा गया था, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए. तेंदुलकर और घई परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है.
Credit: Social Media
सानिया चंडोक का परिचय
सानिया मुंबई के प्रमुख व्यावसायिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. घई परिवार आतिथ्य और खाद्य उद्योग में जाना-माना नाम है. उनके पास लग्जरी इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी आइसक्रीम ब्रांड का स्वामित्व है.
Credit: Social Media
पढ़ाई और करियर
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातक सानिया, मुंबई स्थित मिस्टर पॉज़ पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी में निदेशक हैं. उन्होंने 2024 में वर्ल्डवाइड वेटरनरी सर्विस से वेटरनरी टेक्नीशियन का डिप्लोमा भी हासिल किया है.
Credit: Social Media
सारा तेंदुलकर से गहरी दोस्ती
सानिया का अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर से खास रिश्ता है. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं और वे कई आईपीएल मैचों में साथ देखी जा चुकी हैं.
Credit: Social Media
समृद्ध पारिवारिक विरासत
सानिया के दादा रवि इकबाल घई, ग्रेविस हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के अध्यक्ष हैं. उनके परिवार ने देशभर में व्यापार फैलाने के साथ-साथ विदेशों में भी उत्पादन इकाइयां स्थापित की हैं.
Credit: Social Media
अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
अर्जुन एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पाँच मैच खेल चुके हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई से शुरुआत की और बाद में गोवा की ओर से खेलना शुरू किया.
Credit: Social Media
आंकड़ों पर नजर
अर्जुन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 17 मैचों में 37 विकेट और 532 रन बनाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 25 विकेट और 102 रन दर्ज हैं.
Credit: Social Media
पिता से अलग क्रिकेटिंग स्टाइल
जहाँ सचिन तेंदुलकर महान बल्लेबाज रहे, वहीं अर्जुन ने गेंदबाजी को अपना मुख्य हथियार बनाया है और मैदान पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश में जुटे हैं.
Credit: Social Media
नई पारी के लिए शुभकामनाएं
अर्जुन और सानिया की सगाई की खबर के बाद प्रशंसक और क्रिकेट जगत के लोग उन्हें नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Credit: Social Media
View More Web Stories