अंतरिक्ष जाने की तैयारी में लखनऊ का लाल, जानें कौन है शुभांशु शुक्ला


2025/06/09 13:35:27 IST

भारत की अंतरिक्ष यात्रा का नया अध्याय

    लखनऊ में उत्साह और गर्व का माहौल है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में भारत का नाम रोशन करने को तैयार हैं.

Credit: Social Media

Axiom Space

    वह Axiom Space के चौथे निजी मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) जाएंगे. मिशन 10 जून को सुबह 8:22 बजे फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा. ISS के साथ डॉकिंग 11 जून को दोपहर 12:30 बजे होगी.

Credit: Social Media

लखनऊ में उत्सव का माहौल

    शुभांशु के घर और पड़ोस में खुशी की लहर है. गलियों में उनके पोस्टर लगे हैं. लोग उनके सम्मान में एकजुट हैं.

Credit: Social Media

पिता की खुशी

    शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है. यह पूरे देश के लिए गौरव का पल है. उन्होंने बताया कि लोग शुभांशु की तारीफ कर रहे हैं. उनके पोस्टर हर कोने में दिख रहे हैं.

Credit: Social Media

परिवार की प्रार्थना और विश्वास

    लॉन्च से पहले शुक्ला परिवार शांत और आशावादी है. शंभू दयाल ने कहा कि हम भगवान से शुभांशु की सुरक्षा और मिशन की सफलता की प्रार्थना कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि शुभांशु ने इस मिशन के लिए लंबी तैयारी की है.

Credit: Social Media

40 साल बाद भारत की वापसी

    शुभांशु का मिशन भारत के लिए ऐतिहासिक है. 40 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जा रहा है. यह मिशन भारत के अंतरिक्ष अन्वेषण में बढ़ते कदम का प्रतीक है.

Credit: Social Media

पूरे देश को गर्व

    शुभांशु की उपलब्धि सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे देश की जीत है. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में शुभांशु को सम्मानित किया था. उनके पिता ने इसे गर्व का पल बताया.

Credit: Social Media

लखनऊ से सितारों तक

    लखनऊ की सड़कें आज गर्व से भरी हैं. शुभांशु का सपना केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे शहर का है. उनके मिशन ने लखनऊ को वैश्विक मंच पर ला दिया.

Credit: Social Media

गर्व का क्षण

    शुभांशु की उड़ान भारत के लिए एक नया इतिहास रचेगी. लखनऊ के लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. यह मिशन केवल अंतरिक्ष यात्रा नहीं, बल्कि भारत की महत्वाकांक्षा और मेहनत का प्रतीक है.

Credit: Social Media

View More Web Stories