76 लाख से ज्यादा अकाउंट्स WhatsApp से हुए बैन, ना करें ये गलती


2024/04/04 14:24:48 IST

वॉट्सऐप

    वॉट्सऐप उन अकाउंट्स को बैन करता है जो कि टर्म्स एंड कंडीशन के खिलाफ इस मैसेजिंग ऐप पर एक्टिव रहते हैं

Credit: freepik

76 लाख

    इंस्टेट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने ऐलान किया है कि उसने भारत में 76 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन किए हैं.

Credit: freepik

आईटी रूल्स

    इसको लेकर वॉट्सऐप ने नए आईटी रूल्स 2021 के तहत अपनी कंप्लायेंस रिपोर्ट जारी की है,

Credit: freepik

अकाउंट बैन

    वॉट्सऐप के मुताबिक, ऐप ने 1 से 29 फरवरी के बीच 76 लाख 28 हजार अकाउंट बैन किए गए हैं

Credit: freepik

शिकायत रिपोर्ट

    अकाउंट्स को बैन करने के पीछे की वजह शिकायत रिपोर्ट प्राप्त करना है. फरवरी में देश में 16 हजार 618 शिकायत रिपोर्ट की गई थीं.

Credit: freepik

500 मिलियन

    WhatsApp यूजर्स की बात करें तो भारत में अभी 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं.

Credit: freepik

विवादित कंटेट

    वॉट्सऐप की टर्म्स ऑफ सर्विस ब्रेक करना हो या फिर किसी विवादित कंटेट पेश करना हो.

Credit: freepik

View More Web Stories