मुंबई : यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का हाल ही में इंडियाज गॉट लेटेंट शो में एक कंटेस्टेंट से किया गया विवादास्पद सवाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इस सवाल को लेकर जहां रणवीर की आलोचना हो रही है, वहीं एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक और कॉमेडियन ने कुछ साल पहले ऐसा ही सवाल पूछा था.
हाल ही में, रणवीर इलाहाबादिया शो में मजाक करते हुए एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स को लेकर एक अजीब और भद्दा सवाल पूछते नजर आए. जब इस सवाल की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो लोगों ने इसे लेकर तीव्र प्रतिक्रिया दी. इस मामले की गंभीरता इस हद तक बढ़ी कि दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई.
अब इस पूरे विवाद में एक और वीडियो ने तूल पकड़ा है। इसमें, कॉमेडियन कनन गिल ने 2015 में जैकी भगनानी और लॉरेन गॉटलिब से वही सवाल पूछा था, जो अब रणवीर ने किया. यह सवाल बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी और अमेरिकी डांसर-एक्टर लॉरेन गॉटलिब के सामने पूछा गया था, जब वे अपनी फिल्म 'वेलकम टू कराची' के प्रमोशन के लिए कनन के शो पर आए थे. यह सवाल एक गेम के दौरान पूछा गया था, और दोनों स्टार्स इसे सुनकर हंस पड़े थे.
इसी सवाल को ऑस्ट्रेलिया के शो 'ट्रूथ एंड ड्रिंक' में भी पूछा गया था, जो कहीं न कहीं इसके प्रसार का कारण बना. हालांकि, भले ही इस सवाल की शुरुआत कहीं और हुई हो, परंतु अब रणवीर इलाहाबादिया को इस सवाल को पूछने पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
इस विवाद के बाद से, शो के निर्माता समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं. इस विवादित एपिसोड में इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी भी शामिल थे. अपूर्वा को लेकर भी एक कंटेस्टेंट से गलत तरीके से बात करने को लेकर आलोचनाएं हो रही हैं, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है.
रणवीर इलाहाबादिया के सवाल ने जहां विवाद को जन्म दिया, वहीं पुराने समय में भी इस तरह के सवालों को लेकर चर्चाएं रही हैं. अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे और कौन सी प्रतिक्रियाएँ सामने आती हैं और क्या इसे लेकर कोई कानूनी कदम उठाए जाते हैं.